पिछले 4 महीनों में विराट कोहली से छिन गए सारे तख्तो-ताज, यहां जानिए कब क्या घटा...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
virat kohli

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी  विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए नया साल 2022 अच्छा नहीं रहा. पिछले 4 महीनों का समय विराट कोहली के करियर पर काले बादलों की तरह मंडराया. आखिरकार उसका खामियाजा विराट कोहली को अपनी कप्तानी के रूप में भुगतना पड़ा. विराट कोहली टी20 विश्वकप में मिली हार के बाद से ही काफी मायूस चल रहे थे. उनके करियर को लेकर पर तरह तरह  की बातें की जाने लगी. जिसके बाद उन्होंने 4 महीनों में 4 टीमों की छोड़ी कप्तानी छोड़ी दी. आइये जानते है विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले 4 महीनों में किन चार टीमों की कप्तानी से कमान छोड़ी.

Virat Kohli ने  इन 4 महीनों में 4 टीमों की छोड़ी कप्तानी

Indian Cricketers Post on Virat Kohli stepped Test Captaincy Indian Cricketers Post on Virat Kohli stepped Test Captaincy

विराट कोहली (Virat Kohli) और विराट फैन  15 जनवरी 2022 के दिन को भूल नहीं पाएंगे. इस तारीख को इतिहास के पन्ने में हमेशा दोहराया जाएगा.  15 जनवरी 2022 विराट कोहली ने  भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान कर दिया. उनके इस फैसले के बाद भारतीय फैन तगड़ा झटका लगा है.  विराट कोहली अब सफेद जर्सी के लिए कभी कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. विराट कोहली अब तक टेस्ट के सबसे सफल कप्तानों की सूची में शुमार है.

उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की और 17 में हार का सामना किया. टीम ने इस दौरान 11 मैच ड्रॉ भी खेले. विराट की जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा जो पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली, एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों से अधिक है. उनके ये आकड़े इस बात के गवाह की उन्हें इतनी जल्दी टेस्ट टीम की कप्तानी से अलविदा नही कहना चाहिए था.

टी-20 की कप्तानी को Virat Kohli ने कहा अलविदा

Virat Kohli-T20 WC 2022

भारतीय टीम के सबसे फेमस बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 16 सितंबर 2021 को टी-20 से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. उनका ये फैसला वर्ल्ड कप के बाद इस फार्मेट की कमान नहीं संभालेंगे. इसी के साथ विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी से भी पलड़ा झाड़ लिया. कोहली ने मन बना लिया था और उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, उनकी जगह रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया था.

विराट कोहली ने बतौर कप्तान टी20 में भारत के लिए कुल 50 मैच खेले. जिसमें उन्हें 32 मैचों में जीत मिली जबकि 16 मैचों में हार मिली. जबकि दो मुकाबले बिना किसी नतीजे के ही खत्म हुए. विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में जीत दिलाई. कोहली का इस फार्मेट में जीत का प्रतिशत 64.58 रहा. कप्तान के तौर पर कोहली ने इस प्रारूप में 50 मैचों में 1570 रन बनाए और इसमें 13 अर्धशतक शामिल रहा.

Virat Kohli वनडे में करना चाहते थे कप्तानी,  BCCI ने नहीं दिया मौका

virat kohli T20 Captaincy

विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम में वनडे की कमान संभालने की इच्छा जाहिर की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 8 दिसंबर 2021 को उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप दी. दरअसल हुआ कुछ यूं था. कोहली ने मन बना लिया था और उन्होंने कहा कि वो  वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट कप्तानी छोड़ देगे. जिसकी जानकाराी  विराट कोहली BCCI को भी दे रखी थी.

इस मामले पर विराट और बीसीसीआई में कई बार मीटिंग भी हुई थी. लेकिन अचानक BCCI का एक ट्विट आता है. जिसमें विराट कोहली को वनडे का कप्तान हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बना दिया जाता है और विराट को टेस्ट टीम  कप्तान बरकरार रखा जाता है.

जिस पर BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली कहते है कि हमने विराट से वनडे की कप्तानी करने की गुजारिश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के लिए  रवाना होता है. जिससे पहले विराट कोहली  प्रेस कॉन्फ्रेस करते है. जिसमें वो BCCI के अध्यक्ष सौरव गागुली  के बयान का खंडन करते हुए उन्हें झूठा साबित कर देते हैX.

Virat Kohli ने RCB की कप्तानी से झाड़ा पल्ला

virat kohli ipl uae

विराट कोहली (Virat Kohli)  20 सितंबर 2021 को घोषणा की कि वह इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कमान छोड़ देंगे. आरसीबी ने विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कप्तान के तौर पर 2021 आईपीएल उनका आखिरी सीजन होगा. विराट सात साल से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में यह फ्रेंचाइजी टीम एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है.

विराट कोहली ने अपने ताबडतोड फैसलों से फैस के दिलों को तोड़ दिया. विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बड़ी जबरदस्त है. उनके खेल को भारत में ही नहीं दुनिया भर में पसंद किया जाता है. विराट कोहली ने सभी प्रारूपों की कप्तानी से अपना हाथ खींच लिया हैं. हालाकि अब इन सब फॉर्मेट में एक प्लेयर्स के तौर पर खेलते दिखाई देंगे.

Virat Kohli virat kohli captaincy