Virat Kohli ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने से पहले इन 5 क्रिकेटरों का बना दिया करियर, आज के दौर में हैं बड़े स्टार

Published - 17 Jan 2022, 07:36 AM

5 players whose career flourished under virat kohli captaincy

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से ही फैंस काफी ज्यादा निराश हैं. इससे पहले उन्होंने टी20 प्रारूप से इस्तीफा दिया था. फिर अचानक से बीसीसीआई ने उन्हें वनडे कप्तानी से भी बेदखल कर दिया था. ये दो बड़े झटके फैंस भुला नहीं पाए थे कि अचानक से उनके टेस्ट कप्तानी छोड़ने वाली खबर ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया.

टेस्ट कप्तानी छोड़ने के साथ ही एक युग का भी अंत हो गया. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की बात जाए तो वो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को मौका दिया. जो आज टीम के भविष्य के तौर पर देखे जाते हैं. यानी यह कह सकते हैं कि यदि वो कप्तान नहीं होते तो शायद ही इन्हें मौका मिलता.

हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बना जिन्हें आज पूरी दुनिया जानती है. इस रिपोर्ट के जरिए डालते हैं इस पर एक नजर....

1. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj

इस लिस्ट में पहला बड़ा नाम टेस्ट टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का आता है. जिन्हें 1 साल से पहले कोई नहीं जानता था. लेकिन, पिछले साल उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में जब डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को अपनी गेंदबाजी से हिलाकर रख दिया. आज के समय में सिराज टेस्ट टीम की ताकत माने जाते हैं.

लेकिन, सिराज के करियर की शुरुआत जिस तरह से हुई उससे किसी ने ये कल्पना तक नहीं की थी कि वो यहां तक पहुंच पाएंगे. उन्हें पहले सीमित ओवर टीम में मौका दिया गया था और आईपीएल की ही तरह उन्होंने इस फॉर्मेट में जमकर रन लुटाए. आगाज के साथ ही लगा कि सिराज का करियर खत्म हो जाएगा.

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें मौका दिया. इसके बाद उनकी किस्मत ने ऐसी बाजी मारी कि अब वो टीम का एक अहम हिस्सा बन गए हैं.

2. केएल राहुल

KL rahul

केएल राहुल (KL rahul) को इन दोनों टेस्ट कप्तान बनने का दूसरा सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. पिछले कुछ टेस्ट मैचों में उन्होंने जिस तरह से बल्लबाजी की है वो वाकई कमाल की रही है. विराट कोहली (Virat Kohli) की ही कप्तानी में केएल राहुल का टेस्ट करियर बना और इस तरह वो लोगों के सामने निखरकर आए.

साल 2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर केएल राहुल को टेस्ट टीम में मौका मिला था. इस दौरे पर विराट टेस्ट टीम के परमानेंट कप्तान भी बन चुके थे. शुरूआती दौर में केएल राहुल टेस्ट करियर की कई पारियों में लगातार फ्लॉप शो देते रहे. इसके बाद उन्हें 2 साल तक टेस्ट प्रारूप से भी बाहर रहना पड़ा.

लेकिन, पूर्व कप्तान का विश्वास उन पर से डगमगाया नहीं था. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने केएल को मौका दिया और इस मौके को भुनाने में लोकेश राहुल काफी ज्यादा कामयाब रहे. यह बड़ा कारण है कि आज वो टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में आते हैं.

3. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

इस सूची में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी नाम आता है. जिन्हें टीम का अहम सदस्य माना जाता है. एक समय ऐसा भी था जब पंत टेस्ट करियर खत्म होने के कगार पर था. लेकिन, उनके डूबते करियर को सहारा विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिया. यह कहना गलत नहीं होगा कि यदि टीम के कप्तान वो नहीं होते तो शायद ऋषभ पंत का करियर इतना अच्छा नहीं होता.

महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम को एक अच्छे विकेटकीपर की जरूरत थी. जिसके बाद ऋद्धिमान साहा के साथ पंत को अजमाया जाने लगा. पंत अपने करियर की शुरुआत में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. लेकिन, वो कोहली का विश्वास ही था जिसने उन्हें आज इस तरह बना दिया है कि उनकी तुलना धोनी से होने लगी है.

इस वक्त ये खिलाड़ी दुनिया का सबसे घातक विकेटकीपर होने के साथ ही बल्लेबाज भी है. जो टीम इंडिया का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर माना जाता है. पंत गेम की दिशा कब पलट दें ये तो शायद वो खुद भी नहीं जानते.

4. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का डेब्यू भले ही एमएस धोनी की कप्तानी में हुआ हो. लेकिन, टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें पॉपुलैरिटी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में मिली. व्हाइट बॉल क्रिकेट में बुमराह के नाम का डंका बजने लगा था. लेकिन, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला था. आज के दौर में बुमराह का नाम टेस्ट फॉर्मेट के सबसे घातक गेंदबाजों की लिस्ट में आता है.

टीम इंडिया की आन बान और शान माने जाने वाले इस स्टार तेज गेंदबाज कोहली ने ही अपनी कप्तानी में साल 2018 में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका दिया था. आज बुमराह उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि उन्हें टेस्ट प्रारूप में कप्तानी का दावेदार माना जाता है.

बुमराह के करियर को निखारने में सबसे बड़ा रोल पूर्व कप्तान का रहा है. अक्सर मैदान पर शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले बुमराह अपने तेवर भी दिखाने लगे हैं.

5. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

इस लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम देखकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी. लेकिन, उनके टेस्ट करियर की बात की जाए तो इसमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा हाथ रहा है. एक समय में हिटमैन इस लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे थे. लेकिन, ओपनिंग मिलने के बाद उनमें एक हिटमैन दिखा जो हर सीमित फॉर्मेट के लिए जाना जाता था.

वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित सीमित ओवर क्रिकेट में तो अपने नाम के झंडे गाड़ ही चुके थे. लेकिन, टेस्ट में उन्हें लगातार किसी ने अगर बार-बार मौके दिए तो पूर्व कप्तान ही थी. टेस्ट टीम में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले रोहित को उन्होंने सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी.

इसके बाद हिटमैन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज के दौर में वो इस लंबे प्रारूप के क्रिकेट में भी स्टार बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं.