विराट कोहली भी नहीं तोड़ सकते टी20 फ़ॉर्मेट में रोहित शर्मा के ये 3 विश्व रिकॉर्ड

Table of Contents
भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के कुछ समय बाद अपना नाम कमाया. इस समय दुनिया में सफेद बॉल क्रिकेट के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में उनका नाम लिया जाता है. क्रीज पर टिकने के बाद लम्बी पारियां खेलना रोहित शर्मा की फितरत में रहा है. शायद यही वजह है कि फैन्स भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं.
रोहित शर्मा के छक्के स्पेशल होते हैं और दर्शक उनके हवाई शॉट देखना ख़ासा पसंद करते हैं. इस तूफानी खिलाड़ी के शॉट आकर्षक होते हैं जो दर्शकों को कई बार देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में आने के बाद कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. वहीँ मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो वो लगातार बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं.
रोहित शर्मा भी अपने कप्तान से किसी मामले में कम नहीं हैं. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं जिसे तोड़ना भारतीय कप्तान के लिए भी बहुत मुश्किल हैं. आज अपने इस विशेष लेख में हम आपको ऐसे ही रोहित शर्मा द्वारा बनाये गए 3 रिकार्ड्स के बारे में बतायंगे, जिसे विराट कोहली भी नहीं तोड़ सकते हैं.
3. सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है. वह अब तक 4 शतक लगा चुके है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 118 रनों का है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो 3-3 शतक के साथ दूसरे स्थान पर है.
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित ने अपना पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. धर्मशाला में खेले गये इस मैच में उन्होंने 66 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 106 रन बनाए. इसी के साथ ही सुरेश रैना के बाद वह टी-20 में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये थे.
उनका दूसरा और सबसे बड़ा शतक 2017 में श्रीलंका के खिलाफ आया. इंदौर में खेले गये इस मैच में उन्होंने 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के लगाते हुए 118 रन बनाए थे. रोहित श्रीलंका के खिलाफ 2, दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ एक तथा इंग्लैंड किए खिलाफ एक शतक जड़ चुके हैं. जभी विराट कोहली के नाम टी-20 क्रिकेट में एक भी शतक नहीं हैं.
2. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेली गयी 118 रनों की पारी में 10 छक्के लगाये थे. इस पारी में उन्होंने 12 चौके भी लगाये थे. यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है.
वहीँ अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 आई मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 6 छक्के लगाये हैं. उन्होंने इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में यह कारनामा किया था. विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन रिस्क फ्री क्रिकेट खेलने की वजह से छक्के से ज्यादा चौके लगाने में विश्वास रखते हैं. इसी वजह से उनके लिए रोहित से आगे निकलना काफी मुश्किल दिख रहा है.
1. सबसे तेज शतक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज वर्तमान समय में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम है. बता दें कि डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ पोस्चरूम में 29 अक्टूबर 2017 को सिर्फ 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. वहीं रोहित शर्मा की अगर बात करें तो शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में अपना सैकड़ा जड़ा था.
भारतीय टीम के उपकप्तान और तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक 35 गेंदों पर पूरा किया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 260 रन बनाए थे. रोहित ने कुल 43 गेंदों पर 118 रन उस मुकाबले में बनाए थे इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले थे.
रोहित के इस रिकॉर्ड को विराट कोहली शायद कभी न तोड़ पायें, क्योंकि विराट रोहित की तरह छक्के मारने में उतने कुशल नहीं हैं जितने रोहित शर्मा हैं.