2011 में गौतम गंभीर की तरह वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल जिताएगा यह बल्लेबाज, हारे हुए मुकाबले को जीत में बदलने का रखता है दम
Published - 11 Oct 2023, 08:41 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में बाएं हाथ के धुरंधर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 97 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था. विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया के पास एक बार फिर से चैंपियन बनने का मौका है और चैंपियन बनने की कहानी को सच बनाने के लिए टीम इंडिया के पास एक खिलाड़ी मौजूद है जो गंभीर की तरह प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है.
गंभीर की तरह भारत को यह खिलाड़ी बनाएगा चैंपियन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Virat-Kohli-27.jpg)
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम और उसके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि टीम का फाइनल में पहुँचना तय है. ऐसे में टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जो फाइनल में टीम को चैंपियन बना सकता है और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वाली 97 रन की पारी जैसी ही पारी खेल सकता है. हम बात कर रहे हैं विराट कोहली (Virat Kohli) की.
मुश्किल में हमेशा खड़े रहते हैं किंग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Virat-Kohli-29.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन उनकी खासियत ये है कि जब भी टीम इंडिया मुश्किल में होती है तो वे क्रीज पर शेर की भांति खड़े रहते हैं और टीम को जीत दिलाने के बाद ही लौटते हैं. टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रनों की पारी हो या फिर विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की पारी हो.
विराट ने इन दोनों पारियों में भारतीय टीम को मुश्किल से निकालते हुए जीत दिलाई थी. ये सिर्फ 2 उदाहरण है. कोहली अपने एक दशक लंबे करियर में दर्जनों बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं और आगे भी करते रहेंगे. ऐसा भरोसा करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को है.
विवाद के बावजूद कर चुके हैं तारीफ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Gautam-gambhir-1-2.jpg)
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच निजी रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. इसके बावजूद जब भी बल्लेबाजी की बात होती है गंभीर ने हमेशा विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उन्हें एक ऐसा बल्लेबाज बताया है जो दबाव में निखर कर सामने आता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट की 85 रनों की पारी के बाद भी गंभीर ने कोहली की जमकर तारीफ की थी.
Tagged:
World Cup 2023 team india Gautam Gambhir Virat Kohli