जल्द इस रिकॉर्ड को तोड़ विराट कोहली लिखेंगे नया इतिहास, खुद कुमार संगाकारा ने भविष्यवाणी कर चौंकाया

Published - 17 Sep 2024, 09:10 AM

Virat Kohli, Kumar Sangakkara, Team India

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। लेकिन वह एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं, जो श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने बनाया था। लेकिन श्रीलंका के दिग्गज ने खुद भविष्यवाणी की है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान 7 साल पहले वो रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो कुमार संगकारा ने बनाया था। दिग्गज ने कोहली के बारे में क्या भविष्यवाणी की है? आइए आपको बताते हैं?

कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब Virat Kohli

  • दरअसल, श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने एक कैलेंडर वर्ष में 2868 रन बनाए थे। उन्होंने यह कैलेंडर वर्ष 2013 में बनाया था।
  • विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करें तो वह अब तक यह रिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं। हालांकि, 2017 और 2018 में वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब थे।
  • तब दिग्गज कुमार संगकारा ने भविष्यवाणी की थी कि कोहली जल्द ही यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उस समय का यह ट्वीट अचानक फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूर्व कप्तान सिर्फ 41 रन से चूक चुके हैं

  • आपको बता दें कि कुमार संगकारा ने 48 मैचों की 57 पारियों में 53 की औसत से 2868 रन बनाए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2017 में 46 मैचों की 52 पारियों में 68 की औसत से 2818 रन बनाए थे।
  • उन्होंने 2018 में कुल 2735 रन बनाए। रन मशीन के इस प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। क्योंकि वह संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 41 रन दूर रह गए।
  • अगर कुमार संगकारा के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें रिकी पोंटिंग (2833 रन), केन विलियमसन (2692 रन) और एंजेलो मैथ्यूज (2687 रन) शामिल हैं।

10 महीने बाद सफेद जर्सी में नजर आएंगे टीम इंडिया किंग

  • इसके अलावा अगर मैदान पर भारतीय दिग्गज स्टार खिलाड़ी की मौजूदगी की बात करें तो विराट कोहली करीब 10 महीने बाद टेस्ट जर्सी में नजर आएंगे।
  • उन्हें आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जर्सी में देखा गया था। अब वह 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे।
  • गौरतलब है कि कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे। लेकिन, आने वाले साल में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के पास संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका फिर से होगा।

ये भी पढ़ें: BCCI से मुफ़्त के 5 करोड़ रुपए ऐंठ रहा है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, गेंद-बल्ले दोनों से ही नहीं दे रहा है योगदान

Tagged:

team india Kumar Sangakkara Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.