Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट पहले रोहित-विराट के टी20 क्रिकेट खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 फॉर्मेट नहीं खेला है.
ताजा जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे और कप्तान भी होंगे. लेकिन विराट कोहली के खेलने पर अभी भी पेच फसा हुआ हैं. हालांकि टीम में उनकी भी जगह है. अगर चयनकर्ता कोहली को कोई नई भूमिका देते है तो . आइए पहले जाने क्या है नई भूमिका
टी20 में Virat Kohli को निभानी होगी ये भूमिका
दरअसल, अगर विराट कोहली (Virat Kohli)टी20 टीम में जगह बनाते हैं तो उन्हें ओपनर बल्लेबाज की भूमिका दी जा सकती है. आपको बता दें कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास ओपनर के तोर पर काफी विकल्प मौजूद हैं. इनमें यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और रोहित शर्मा का नाम शामिल है.
इन चारों में कप्तान होने के नाते रोहित शर्मा एक ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं. उनके साथ यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में ऋतुराज को मौका मिलना मुश्किल है. लेकिन दूसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी और गिल का प्रदर्शन उतना दमदार नहीं है.
यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल का प्रदर्शन लगातार खराब
आपको बता दें कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जो एक दम बढ़िया हो. इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है, जो टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कमजोरी हो सकती है. ऐसे में जब ये दोनों प्रदर्शन नहीं कर पा रहे तो चयनकर्ता विराट कोहली (Virat Kohli)को बतौर ओपनर आजमा सकते हैं. मालूम हो कि विराट सफेद गेंद क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलते हैं. लेकिन ओपनर के तौर पर भी अच्छा खेल सकते हैं. इस बात का अंदाजा उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.
टी20 में बतौर ओपनर Virat Kohli का प्रदर्शन कैसा रहा है?
गौरतलब है कि विराट कोहली(Virat Kohli) ने टी-20 इंटरनेशनल में नौ पारियों में ओपनिंग की है. इसमें उन्होंने 57.14 की औसत और 161.3 की स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं. बतौर ओपनर कोहली ने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है. उनके नाबाद 122 रन टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद विराट के टी20 वर्ल्ड कप खेलने की तस्वीरें साफ हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, बैन हुए इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, मिला अचानक मौका