3 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें बनाने के लिए विराट कोहली को लेना पड़ेगा दूसरा जन्म, अब तो फॉर्म भी बन चुकी है सफलता में रोड़ा

Published - 06 Aug 2022, 07:04 AM

Virat Kohli

अगर अब कोई यह मानता ​​है कि विराट कोहली (Virat Kohli) आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं तो वह एक बहुत ही बड़े भ्रम में जी रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शान ने निराशाजनक आईपीएल 2022 में प्रदर्शन दिखाते हुए 16 मैचों में 115 की स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए। इस दौरान बल्लेबाज (Virat Kohli) का औसत 22 का रहा।

इसके बाद इंग्लैंड दौरे में भी वह (Virat Kohli) खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए और वहां भी खराब प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच और टी20 सीरीज के किसी भी मैच में वह (Virat Kohli) 20 से अधिक स्कोर नहीं कर सके, जहां उन्होंने 6 पारियों में बल्लेबाजी की।

एक और बड़ा कारण यह भी है जो इस समय में चर्चा का विषय बना हुआ है वो कोहली (Virat Kohli) की ओर से ली गई छुट्टियां हैं। 2 महीने आईपीएल के 15वें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाने के बाद, कोहली (Virat Kohli) को दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, वेस्टइंडीज और अब जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला से आराम दिया गया है।

ऐसे में अगर विराट (Virat Kohli) को ड्रॉप कर दिया जाता है या वह खुद 2023 वर्ल्ड के बाद संन्यास ले लेते हैं तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं होगी। इन कारणों से वह कुछ रिकॉर्ड्स को बनाने में असफल हो सकते हैं, जो एक समय में प्रशंसकों को लगता था कि कोहली (Virat Kohli) 2019 तक अपने चरम पर होने की वजह से इसे तोड़ देंगे। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो 3 रिकॉर्ड जिसे बनाने के लिए अब उन्हें दूसरा जन्म लेना पड़ सकता है....

Virat Kohli के लिए ये 3 रिकॉर्ड तोड़ना है नामुमकिन

1. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा

Virat Kohli

टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें बल्लेबाज ढेर सारे रन बनाकर अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब तक ना जाने कितने रिकॉर्ड बने और टूटे। इन्हीं में से एक रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने का। जी हां, अपने सही सुना। क्रिकेट गलियारों में कई ऐसे खिलाड़ी भी रह चुके हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा। वैसे आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन ने बनाया था। उनके बाद फिर कई ऐसे खिलाड़ी आए और गए जिन्होंने ट्रिपल सेंचुरी जड़ी।

ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया। ये सभी खिलाड़ी अपने टेस्ट क्रिकेट में दो बार ट्रिपल सेंचुरी बना चुके हैं। वहीं, जब विराट अपनी दमदार फॉर्म में थे तब फैंस को उम्मीद थी के वो भी इस खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 10 साल हो गए हैं लेकिन वह अभी तक एक भी तिहरा शतक नहीं पाए हैं। हालांकि उनके नाम 2 डबल और 27 सिंगल सेंचुरी है।

2. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक

Virat Kohli

वनडे क्रिकेट में बड़ी पारी खेलना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना आज भी बहुत बड़ी बात है। इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों के लिए दोहरा शतक लगाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि इसके बावजूद भी क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है। अब तक कुल मिलकर 8 बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाई हो।

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का रिवाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शुरू किया है, उन्होंने पहली बार वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाकर सभी खिलाड़ियों को चारों खाने चित कर दिया था। सचिन के अलावा रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, अमेलिया केर, बेलिंडा क्लार्क, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और फखर जमां वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।

वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगाया है। मौजूदा समय में इन खिलाड़ियों के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना विराट के लिए बेहद ही मुश्किल है, क्योंकि इस समय विराट ना तो अपनी पुरानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और ना ही उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी आसान नहीं कि अब शायद ही विराट ऐसा कोई रिकॉर्ड बना सकें।

3. टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक

Virat Kohli

आखिरी रिकॉर्ड जो विराट कोहली के लिए तोड़ पाना मुश्किल है वो है टी20 क्रिकेट में शतक लगाने का। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना मामूली सी बात है, लेकिन टी20 में सेंचुरी जड़ना अपने आप में एक अलग मुकाम हासिल करने जैसा है। निर्धारित 20 ओवरों में बल्लेबाज के लिए बड़ी पारी खेलना ही मुश्किल बात होती है, ऐसे में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। हालांकि क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी ये मुश्किल काम भी कर चुके हैं।

अब तक 1,700 से अधिक T20I मैचों में 76 विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा 95 शतक बनाए गए हैं। जिसमें से 5 सेंचुरी भारतीय पुरुष खिलाड़ियों द्वारा बनाई गई है। लेकिन दुख की बात ये है कि साल 2010 में टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू करने वाले विराट ने अब तक इस फॉर्मेट में भी शतक नहीं जड़ा है। जबकि साल 2021 और 2022 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा भी इस फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में विराट के हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके लिए ये रिकॉर्ड भी बनाना बेहद मुश्किल दिख रहा है।

Tagged:

Virat Kohli team india bcci Virat Kohli records
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर