विराट कोहली क्रिकेट जगत में मचाने वाले हैं तहलका, बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ेंगे ये बड़े रिकॉर्ड
Published - 24 Sep 2024, 11:58 AM

Table of Contents
Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शांत रहा था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 23 रन बनाए थे। हालांकि टीम इंडिया (Team India) ने ये मैच 4 दिनों के अंदर ही जीत लिया था। भारत और बांग्लादेश के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा।
इस मैदान पर भी विराट अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। लेकिन अगर वह इस मैदान पर बड़ी पारी खेल देते हैं तो कोहली एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लेंगे। आइए आपको बताते हैं कानपुर टेस्ट में कोहली के पास किन रिकॉर्ड्स को तोड़ने का मौका होगा।
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेंगे गौतम गंभीर
Virat Kohli करेंगे रिकॉर्ड्स की बौछार
- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इस बल्लेबाज ने अभी तक 29 शतक जड़े हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ देते हैं तो वह इस मामले में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे। ब्रैडमैन के नाम भी टेस्ट में 29 शतक दर्ज हैं।
- विराट कोहली 600 से कम पारियों में 27000 इंटरनेश्ल रन बनाने से 35 रन दूर हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 623 पारियों में ऐसा किया था।
- कानपुर टेस्ट में 129 रन बनाते ही कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ही ये रिकॉर्ड बना पाएं हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर- 15921
- राहुल द्रविड़- 13265
- सुनिल गावस्कर- 10122
- विराट कोहली- 8871
- वीवीएस लक्ष्मण- 8781
कानपुर में ऐसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड
कानपुर के मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने यहाँ इकलौता टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 27 रन बनाए थे. विराट ने तब पहली पारी में 9 रन और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक कुल 23 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे 7 में जीत मिली है।
यह भी पढ़ेंः WTC फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी! पहले ही बना चुका है मन
Tagged:
sachin tendulkar IND vs BAN Virat Kohli