हो गई भविष्यवाणी, विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड या नहीं? यहां जानिए

author-image
Pankaj Kumar
New Update
हो गई भविष्यवाणी, Virat Kohli तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड या नहीं? यहां जानिए

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व कप 2023 में सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वें शतक की बराबरी करने वाले कोहली ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 वां वनडे शतक जड़ तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था.

इस रिकॉर्ड के टूटने के बाद सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं क्या कोहली सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए सर्वाधिक 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं. इस मुद्दे पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli तोड़ सकते हैं 100 शतक का रिकॉर्ड

Clive Lloyd Clive Lloyd

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) हाल ही में एक कार्यक्रम के सिलसिले में कोलकाता में थे. इवेंट के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. इस पर लॉयड ने कहा, '100 शतक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने में विराट कोहली (Virat Kohli) को कितना समय लगेगा ये कहना मुश्किल है लेकिन वे अभी युवा हैं और जिस तरह से खेल रहे हैं निश्चित रुप से इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उनकी ये उपलब्धि काफी शानदार और सभी को खुशी देने वाली होगी.' बता दें कि लॉयड 1975 और 1979 में विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रहे हैं.

विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) 35 साल के हैं. उनकी फिटनेस को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वे 3 से 4 साल और खेल सकते हैं. ऐसे में जिस तरह के खेल का प्रदर्शन उन्होंने विश्व कप 2023 में किया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में कोहली सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. कोहली के फिलहाल 80 अंतराष्ट्रीय शतक हैं. 113 टेस्ट में 29, 292 वनडे में 50 और 115 टी 20 में कोहली के नाम 1 शतक दर्ज हैं.

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर एक नजर

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

विराट कोहली (Virat Kohli) के आदर्श सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 1989 से 2013 के बीच टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट में 51 शतक लगाते हुए 15,921, 463 वनडे में 49 शतक लगाते हुए 18,426 और एकमात्र टी 20 में 10 रन बनाए हैं. कुल 100 अंतराष्ट्रीय शतक के अलावा सचिन ने 164 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 96 वनडे और 68 टेस्ट में है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में एक दूसरे के दुश्मन बने CSK के 2 स्टार, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.., मिनी IPL 2024 में गेंदबाजों की तुड़ाई कर रहा है SRH का ये खूंखार बल्लेबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 85 रन

Virat Kohli sachin tendulkar