Virat Kohli: आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें अपना खेमा तैयार कर रही है. आगामी सीज़न का आयोजन मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद है. 19 दिसंबर 2023 को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी टीमों ने खिलाड़ियों की खरीदारी की और अपनी टीम की कमियों को दूर भी किया. आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले आरसीबी (RCB) मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया है. आने वाले सीज़न में विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी की कमान संभाल सकते हैं. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
Virat Kohli को मिल सकती है RCB की कमान
दरअसल विराट कोहली मौजूदा आरसीबी के सबसे पुराने सदस्य है. वे टीम के साथ साल 2008 से खेल रहे हैं. हालांकि कई वर्षों तक उन्होंने टीम की कमान भी संभाली लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, जिसके बाद मैनेजमेंट ने फाफ डु प्लेसिस को साल 2022 में कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि फाफ ने भी दो साल कप्तानी की, लेकिन वे अपना रंग नहीं जमा सके और टीम के हाथ निराशा लगी. अब इन सब परिस्थियों को देखते हुए एक बार फिर उन्हें कप्तानी मिल सकती है.
कैसा रहा था विराट कोहली का साल 2023?
विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी, वे जिस प्रकार से बल्लेबाज़ी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि विराट अपनी पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने खेले गए 16 मैच में 53.25 की शानदार औसत के साथ 639 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान रन मशीन ने 2 शतक के अलावा 6 अर्धशतक अपने नाम करते हुए 139.82 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. पिछले 6 सालों में विराट के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा था.
16 साल का रहा है लंबा अनुभव
विराट कोहली (Virat Kohli)16 साल से आईपीएल में लगातार भाग ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 237 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37.25 की औसत के साथ उन्होंने 7263 रनों को अपने नाम किया है. कोहली ने अब तक आईपीएल करियर में 7 शतक के अलावा 50 अर्धशतक जड़े हैं. साल 2024 में भी अरसीबी को उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बने कप्तान, तो विराट समेत ये दिग्गज हुए टी20 टीम से बाहर
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4… 47 चौके 4 छक्के, केएल राहुल ने रणजी में मचाया कोहराम, खेल डाली 337 रन की ऐतिहासिक पारी