Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में किंग कोहली का नाम आता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत ही नहीं विश्व भर में गहरी छाप छोड़ी है. इसके अलावा कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है.
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी और मोहम्मद अजरुद्दीन को पीछे छोड़ रखा है. मीडिया में खबरे हैं कि विराट कोहली एक बार फिर कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
Virat Kohli फिर से बन सकते हैं कप्तान
विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम है. अगर कोई भी क्रिकेट में थोड़ी सी भी दिलचस्पी रखता है तो वह विराट को मैदान पर खेलता हुए देखना जरूर चाहेगा. इस खिलाड़ी अपने खेल क्रिकेट प्रेमियों के जहन पर गहरी छाप छोड़ी है.
क्या विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी संभाल सकते हैं? इस सवाल का जबाव जानने के लिए फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं. क्या ऐसा संभव है? तो आपको बता दें कि 2021 में ही विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी.
जिसके बाद 2023 में फाफ डु प्लेसिस जैसे अनुभवी खिलाड़ी को जोड़ा गया. लेकिन पिछले साल फाफ अपनी कप्तानी में कोई छाप नहीं छोड़ सकें. जिसके चलते फ्रेंचाइजी एक बार फिर कैप्टेंसी के लिए विराट की ओर रूख कर सकती हैं. 2023 में विराट कोहली को कप्तानी करते हुए देखा गया था. जिसके बादआरसीबी के फैंस में खुशी की लहर तोड़ गई थी.
IPL में शानदार है Virat Kohl की कप्तानी के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विराट कोहली (Virat Kohli IPL captaincy) 200 से अधिक मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने RCB के लिए 143 मुकाबले बतौर कप्तान खेले. जिसमें उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए 87 मैच जीते. जबकि 67 मुकाबले में हार मिली और 4 मुकाबले ट्राई रहे. इस दौरान विराच का विनिंग प्रतिशत 48.56 का रहा. विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में तीसरे पायदान पर है. जबकि पहले धोनी (133) और दूसरे पर रोहित शर्मा (87) है.
यह भी पढ़े: अगर जीतना है दूसरा टेस्ट, तो अपने लाडले को रोहित शर्मा को निकालना होगा बाहर, वरना सूपड़ा साफ है तय