Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है. ये सीरीज इसलिए भी याद रखी जाएगी कि पहले वनडे में प्लेइंग XI में होते हुए भी विराट कोहली को बैटिंग नहीं मिली जबकि दूसरे और तीसरे वनडे में उन्हें और रोहित शर्मा को प्लेइंग XI से बाहर रखा गया. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भी गए हुए हैं और शायद वे इस तलाश में हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा.
घरेलू क्रिकेट में मचा रहा है धूम
विराट कोहली (Virat Kohli) का विकल्प ढूंढने के लिए अजीत अगरकर बेशक वेस्टइंडीज में टीम के साथ हैं लेकिन जिसकी तलाश उन्हें है वो भारत में है और देवधर ट्रॉफी में धूम मचा रहा है. हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) जो पिछले कई महीने से प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और 1 जुलाई को देवधर ट्रॉफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ खेले गए मैच उन्होंने 136 गेंदों पर नाबाद 132 रन की पारी खेल साउथ जोन को जबरदस्त जीत दिलाई थी. बता दें कि ये पारी उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली थी.
एशिया कप में भी जड़ा था शतक
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) देवधर ट्रॉफी से पहले एशिया कप एमर्जिंग खेलने के लिए टीम इंडिया ए के साथ श्रीलंका गए हुए थे. इस सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. ये पारी सुदर्शन ने ओपनिंग करते हुए खेली थी. इसका मतलब ये है कि तीसरे नंबर के साथ ही ये खिलाड़ी बतौर ओपनर भी टीम में खेल सकता है.
IPL 2023 फाइनल में साईं सुदर्शन ने कर दिया था कमाल
साई सुदर्शन IPL 2023 से ही प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. IPL के 16 वें सीजन में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 8 मैच खेले लेकिन इतने ही मैचों में वे टीम के कई बल्लेबाजों पर भारी पड़े. 8 मैचों की 8 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए इस खिलाड़ी ने 3 अर्धशतक लगाते हुए 362 रन बनाए थे.
फाइनल मुकाबले में इस 21 साल के खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई के खिलाफ 96 रन बनाकर ये दिखाया कि वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं जैसे कि कोहली (Virat Kohli). ये पारी भी इन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली थी. इस तरह विराट कोहली के सही विकल्प साई सुदर्शन हैं और अजीत अगरकर इस बात को समझ गए हैं यही वजह है कि उन्हें घरेलू तथा इंडिया ए स्तर के टूर्नामेंट में खूब मौके दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के करियर का हुआ अंत! वर्ल्ड कप 2023 में 29 साल का ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, भारत को बनाएगा चैंपियन