टी-20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया को मिला खूंखार ओपनर, रोहित शर्मा के साथ मचाएगा तबाही
By Alsaba Zaya
Published - 31 Mar 2024, 11:28 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए को संयुक्त रूप से सौंपी गई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि आने वाले मेगा इवेंट में रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान होंगे. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका कौन निभाएगा. इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है. हालांकि एक बल्लेबाज़ है जो टी-20 विश्व कप 2024 में भारत की ओर से रोहित के साथ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकता है. इसका जवाब आईपीएल 2024 में भी मिल चुका है.
Rohit Sharma के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपन
- रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निभाएंगे. इस बात में कोई शक नही हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके साथ कौन बल्लेबाज़ बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएगा.
- इस सवाल का जवाब आईपीएल 2024 में मिलता नज़र आ रहा है. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर सलामी बल्लेबाज़ रोहित के साथ दे सकते हैं.
- विराट आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में भी हैं और अब तक खेले गए 3 मुकाबले में 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. इस लिहाज़ से उन्हें रोहित के साथ ओपन करते हुए देखा जा सकता है.
ऐसा रहा है आईपीएल 2024
- 17वें सीज़न में विराट का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. हालांकि पहले मुकाबले में वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंद में 77 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने 59 गेंद में 83 रनों की पारी खेली थी. वे आईपीएल में कई सालों से आरीसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं.
- ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) टी-20 विश्व कप में रोहित के साथ ओपन कर सकते हैं.
बतौर ओपनर शानदार रहा है प्रदर्शन
- आईपीएल में विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज़ अब तक 101 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 44.61 की औसत के साथ 3792 रनों को अपने नाम किया है.
- इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी जड़े हैं. वहीं नंबर 3 पर खेलते हुए विराट ने 35.19 की औसत के साथ 93 मैच में 2815 रनों को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल