विराट को एंट्री तो रोहित बाहर, ओलंपिक 2028 में भारत को गोल्ड दिलाने वाले इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, अमेरिका जाना तय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Olympics 2028

Olympics 2028: पेरिस में खेले जा रही ओलंपिक 2024 का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है। खिलाड़ियों का प्रदर्शन दर्शकों के दिलों को काफी लुभा रहा है। टूर्नामेंट का आखिरी दिन 11 अगस्त को खेला जाएगा। लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 की मेजबानी करने जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह संस्करण बहुत अहम होगा।

क्योंकि कई सालों के बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का आयोजन होने वाला है। टीम इंडिया भी इसका हिस्सा होगी। वहीं, कहा जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इसके लिए टी20 रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि ओलंपिक 2028 के लिए भारत की टीम क्या हो सकती है?

Olympics 2028 क्रिकेट का हिस्सा होने विराट कोहली!

  • आईसीसी ने क्रिकेट में दर्शकों की रुचि बढ़ाने के लिए ओलंपिक में इसके आयोजन की अनुमति दे दी है। ओलंपिक 2028 में क्रिकेट खेला जाएगा। कई सालों के बाद इस टूर्नामेंट में क्रिकेट आयोजित होने वाला है।
  • इसलिए फैंस ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) के लिए काफी उत्साहित हैं। टीम इंडिया भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। ओलंपिक में 20 ओवर का क्रिकेट खेला जा सकता है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया है।
  • इसी कड़ी में कहा जा रहा है कि शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वैसे तो मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

  • लेकिन उनका कार्यकाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक ही है। लिहाजा, उनके बाद शुभमन गिल टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं। उनकी अगुवाई वाली टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
  • भारतीय चयनकर्ता उपकप्तान की भूमिका के लिए धाकड़ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हैं। उनके अलावा टीम में नीतिश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।
  • जहां एक तरफ भारतीय चयनकर्ता ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) के लिए युवा टीम का चयन करना चाहेंगे, वहीं दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इसके लिए टी20 संन्यास से वापसी कर सकते हैं।

Virat Kohli करेंगे टी20 रिटायरमेंट से वापसी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होते ही विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन ओलंपिक 2028 क्रिकेट में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए वह बड़ा कदम उठा सकते हैं।
  • दरअसल, ओलंपिक हेड ने खुलासा किया था कि कमिटी ने क्रिकेट को ओलंपिक में विराट कोहली की वजह से ही जोड़ा है। ऐसे में उनके लिए टूर्नामेंट का हिस्सा बनना बेहद अहम होगा।

Olympics 2028 के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रियान पराग,  जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

ह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का घोषित! 5 विकेटकीपर्स, 4 ऑलराउंडर और 3 बल्लेबाज शामिल

यह भी पढ़ें: IND vs SL: रातों-रात 34 साल के इस ऑलराउंडर की खुली किस्मत, दूसरे ODI में कप्तान ने कराई एंट्री, अब जीत पक्की

Gautam Gambhir Virat Kohli indian cricket team Olympic 2028