New Update
विराट कोहली (Virat Kohli) का सफर टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक निराशाजनक रहा है. उन्होंने 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. विश्व कप से पहले विराट को टीम में शामिल नहीं करने की बात की जा रही थी. क्रिकेट पंड़ितों का कहना था कि उन्हें यह फॉर्मेट सूट नहीं करता है.
अब फैंस को उनकी ये बात समझ में आ रही है कि वाकई विराट टी20 फॉर्मेट में बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और नामीबिया के डेविड विसे विश्व कप 2024 के दौरान संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो किंग कोहली टी20 फॉर्मेट से क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
टी20 विश्व कप 2024 में Virat Kohli ने किया निराश
- भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 में क्वालिफाई कर लिया है. जहां से टीम इंडिया का बड़ी टीमों से सामने होगा.
- उससे पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
- भारतीय टीम को फाइनल का सफर तय करना है तो विराट को हर हाल में रन बनाने होंगे. नहीं तो रोहित शर्मा को नॉक आउट मैच खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है.
- बता दें कि USA की धरती पर किंग कोहली 3 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ1रन , पाकिस्तान के खिलाफ 4 और अमेरिका के खिलाफ शून्य रन पर आउट हो गए.
35 वर्षीय विराट टी20 फॉर्मेट को कह सकते हैं अलविदा
- टी20 फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बैटर्स की आवश्यकता होती है. जबकि विराट कोहली इन परिस्थितियों के बिल्कुल विपरीत क्रिकेट खेलते हैं.
- विराट जब बैटिंग के लिए आते हैं तो वह पिच रो रीढ़ करने के लिए कुछ गेंदों का सहारा लेते हैं. जबकि यह फॉर्मेट इस चीज की इजाजत नहीं देता है.
- विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में ओपनिंग की है. वह तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा रहे हैं.
- अगर उन्हें मिडिल ऑर्डर में उतारा जाता वह डिफरेंट क्रिकेट खेलते है और टीम को रन बनाकर देते है.
- लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो विराट अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बाद वह टी20 फॉर्मेट से विदाई ले सकते हैं.
- उनकी जगह युवा प्लेयर्स को चांस दिया जा सकता है जो लंबे समय से बेंच गर्म कर रहे हैं.
टी20 में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
- टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए 120 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 112 पारियों में करीब 50 की औसत से 4042 रन बनाए हैं.
- इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले हैं.