Virat Kohli: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. WTC फाइनल में मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा रेड बॉल के साथ तोडे़ फीके नजर आ रहे हैं. वह इस पारूप में अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई वर्ल्ड कप से पहले उनका वर्कलोड कम करते हुए वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर कप्तान बना सकते हैं. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
1. रोहित शर्मा की कप्तानी टेस्ट में असरदार नहीं
विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया उत्तराधिकारी बना दिया गया था. रोहित ने वनडे और टी20 में अच्छी कप्तानी की है. लेकिन क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप टेस्ट में वह थोड़ा फंस जाते हैं. टेस्ट में कप्तानी करना काफी मुश्किल होता है. यहीं कारण हैं कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में असरदार साबित नहीं हो रहे हैं.
हालांकि उनकी कप्तानी सैम्पल अभी काफी छोटा है. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 4 जीत 2 मैचों में हार मिली. जबकि एक टेस्ट का नतीजा नहीं निकल पाया. जबकि बल्लेबाडी की बात करें को कप्तानी का असर उनकी फॉर्म पर भी पड़ा है. वह 7 टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशकत नहीं लगा पाए.
2. अजिंक्य रहाणे का कप्तान बनना मुमकिन नहीं
आईपीएल में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम इंडिया में शानदार वापसी हुई है. उन्होंने WTC के फाइनल मुकाबले में 89 और 49 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद से लगातार ऐसी खबरे आ रही है. उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. इस सब बातों का कोई आधार नहीं है. ना ही कोई सिर पैर है. यह बात अलग है कि उन्होंने चुनिंदा मैचों में टेस्ट टीम की कमाल संभाली है. लेकिन उसके बिहाफ पर उन्हें कप्तानी नहीं जा सकती है.
3. विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड हैं शानदार
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल कप्तानों में से है. विराट टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी और मोहम्मद अजरूद्दीन को पीछे छोड़ रखा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 68 मुकाबलों में टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 40 मैचों में जीत और 17 मैचों में ही हार का सामना करना. जबकि 11 मैच ऐसे रहे जिनका कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया. इस लिहाज से बीसीसीआई विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों में कप्तानी का जिम्मां सौंप सकती है.
यह भी पढ़े: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, एशिया कप 2023 के फाइनल में बनाई जगह, अब इस दिन पाकिस्तान से भिड़ंत हुई पक्की