ना रोहित-ना हार्दिक-सूर्या, विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को दिया वर्ल्ड कप 2024 जिताने का श्रेय, बोले- "वो नहीं होता तो"

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli calls Jasprit Bumrah the real hero of T20 World Cup 2024 final match

Virat Kohli: भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2024 पर कब्ज़ा जमाया और करोड़ों फैंस का दिल भी जीता. 4 जुलाई को भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ से भारत लौट आए. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए विजयी जुलूस और वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. आयोजन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बातचीत में एक खिलाड़ी को फाइनल जीतने का असली हीरो बताया. उन्होंने माना कि अगर इस खिलाड़ी ने भारत की वापसी नहीं कराई होती तो शायद टीम इंडिया विश्व चैंपियन नहीं बन पाती.

Virat Kohli ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

  • ज़ाहिर है भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन फाइनल जीतने का श्रेय विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को दिया है.
  • विराट ने खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह की शान में कसीदे पढ़े. उन्होंने माना की बुमराह ने ही भारतीय टीम की वापसी कराई थी.
  • इस दौरान कोहली ने खुद को भाग्यशाली बताया कि बुमराह उनकी टीम में खेलते हैं. वहीं कोहली की बात से भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी सहमत भी दिखे.

हम भाग्यशाली रहे- कोहली

  • बुमराह को फाइनल का असली हीरो बताते हुए कोहली ने कहा,
  • "मुझे यकीन मुझे यकीन है कि इस स्टेडियम में मौजूद हर किसी को लगा होगा कि क्या फाइनल मैच हाथ से निकल जाएगा? मैं चाहता हूं कि हर कोई उस खिलाड़ी की सराहना करे, जिसने हमें बार-बार टूर्नामेंट में वापस लाया.
  • जसप्रीत बुमराह को बहुत-बहुत बधाई. हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे लिए खेलते हैं."
  • बता दें कि भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ पारी ने भारतीय टीम को 15 ओवर तक पीछे कर दिया था.
  • उस समय जसप्रीत बुमराह ने गेंद संभाली और साउथ अफ्रीका के घातक बल्लेबाज़ मार्को यान्सन का विकेट लेकर भारतीय टीम की वापसी कराई थी.

विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन

  • सिर्फ फाइनल में ही नहीं बल्कि बुमराह ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने पाकिस्तान के अलावा सभी बड़े मैच में भारतीय टीम की लाज बचाई.
  • पूरे टूर्नामेंट में बुमराह ने खेले गए 8 मैच में 15 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 8.26 की औसत और 4.17 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.

ये भी पढ़ें: ICC ने की ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इन 3 नामो की घोषणा, रोहित-बुमराह को इस खिलाड़ी से मिली टक्कर

Virat Kohli team india jasprit bumrah T20 World Cup 2024