VIDEO: "चल पठान आउट करके दे", विराट ने रवींद्र जडेजा को दिया नया नाम, स्टंप माइक में कैद हुई कोहली की आवाज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: "चल पठान आउट करके दे", विराट ने रवींद्र जडेजा को दिया नया नाम, स्टंप माइक में कैद हुई कोहली की आवाज

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान लगभग 5 माह बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. जडेजा की वापसी बेहद शानदार रही है और वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी साबित हुए हैं. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत को बड़ी जीत दिलवाई थी.

दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. जडेजा के शानदार प्रदर्शन पर विराट कोहली ने उन्हें एक नया नाम दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा को कहा पठान

Virat Kohli not staying with rest of India squad in team hotel ahead of 2nd Test vs Australia in Delhi: Report

मैथ्यू हेडन चाहें जो कहे लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जडेजा को पठान कहना शुरु कर दिया है. पहले दिन विराट कोहली जडेजा को पठान कहते नजर आए. कोहली जडेजा से ये कहते सुने गए, 'चल पठान शाबाश, चल पठान आउट कर के दे'. विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का झूमे जो पठान पर डांस भी वायरल हो चुका है. बता दें कि पठान सरनेम के पहले से ही जडेजा को जड्डू, सर, रॉकस्टार जैसे नामों से पुकारा जाता है.

https://twitter.com/Hipsterrrific/status/1626617721889910784?s=20

कार्तिक ने जडेजा को बताया पठान

I hate being called Sir': Ravindra Jadeja suggests what he would prefer to be called as

दिल्ली टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja) के हेयर स्टाइल को शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म पठान से जोड़ दिया. कार्तिक ने कहा कि, जडेजा का लुक पठान जैसा लग रहा है. कार्तिक को इस कमेंट के लिए सोशल मीडिया पर उनके और जडेजा के फैंस ने काफी सराहा. ट्वीटर पर जडेजा को 'पठान-पठान' करते हुए भी पोस्ट भी दिखे.

हेडन ने रखी अलग राय

Former Australian cricketer Matthew Hayden appointed as Pakistan coach for the ICC Men's T20 World Cup | SBS Urdu

दिनेश कार्तिक (Ravindra Jadeja) द्वारा रविंद्र जडेजा के हेयर स्टाइल को शाहरुख की पठान जैसा बताना कार्तिक के फैन को तो अच्छा लगा लेकिन उनके साथ कमेंट्री करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन की राय बिल्कुल अलग थी. दिनेश कार्तिक के कमेंट के बाद हेडन ने कहा, 'ये अच्छा दिखता है लेकिन मेरे पास और भी विकल्प हैं.' हेडन के कमेंट से ऐसा लगता है कि जडेजा का हेयर स्टाइल पूरी तरह पठान की शाहरुख जैसा है, वे इससे इत्तेफाक नहीं रखते.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर- 2023 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने खेला बड़ा दांव, स्टार भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ravindra jadeja ind vs aus Dinesh Karthik