विराट कोहली के डिप्रेशन वाले बयान पर उनके मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, फैंस से की ये खास अपील

Published - 19 Aug 2022, 09:00 AM

Virat Kohli

भारतीय टीम पूर्व के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि वो अपने विरोधियों के निशाने पर बने हुए है. ओलचकों का मानना है कि उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. जिसकी वजह से वो मानसिक तनाव में नजर आ रहे हैं.

वहीं हाल ही में किंग कोहली ने मेंटल हेल्थ पर खुलकर अपनी बात फैंस के सामने रखी थी. जिसके बाद से ही उनका लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कोहली के इस बयान को लेकर तरह-तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. जिसमें डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. अब विराट कोहली के मैनेजर बंटी सजदेह ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Virat Kohli के मैनेजर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Virat Kohli on mental health

विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी गलतियों को छुपाने की बजाए उन पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. उनकी यही आदत उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल करती है. क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो अपनी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़े. वहीं कोहली पर उनकी खराब फॉर्म को लेकर मानसिक दबाब के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में कोहली ने मेंटल हेल्थ पर खुलकर अपनी बात पूरी दुनिया के सामने रखी थी. जिस पर विराट कोहली के मैनेजर और उनकी कंपनी कॉर्नरस्टोन का प्रतिनिधित्व करने वाले सीईओ बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) ने TOI से बातचीत के दौरान कहा,

"अवसाद जैसी गंभीर स्थिति को विराट द्वारा बहुत अच्छी तरह से समझा जाता है. उन्होंने मानसिक चुनौतियों पर खुलकरअपनी बात रखी और वह उन्हें स्वीकार करने से नहीं कतरा रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में केवल एक निश्चित चरण में मानसिक चुनौतियों का अनुभव किया है. विराट कभी भी अकेला महसूस नहीं करेगा.

जब वह उन लोगों के आसपास होगा जो उसे प्यार करते हैं और उसका समर्थन करते हैं. वहीं से उसे मानसिक मजबूती मिलती है. डिप्रेशन बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण शब्द है. जिसे विराट के लिए इतने ढीले तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है."

मेंटल हेल्थ पर खुलकर बोले थे विराट कोहली

virat kohli

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) अपने बल्ले से विरोधियों का मुंह बंद करना अच्छी तरह से जानते हैं. वेस्टइंडीज और जिम्बाव्बे दौरे पर किंग कोहली को आराम दिया गया है. ताकि वो तरोताजा होकर एशिया कप 2022 में शानदार वापसी करें. ऐसे में उन्हें मानसिक तनाव से भी राहत मिली होगी. पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म के चलते कोहली ने मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों का अनुभव किया है. जिस पर उन्होंने युवाओं से मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही थी. एक इंटरव्यू में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए किंग कोहली ने कहा,

"मैंने व्यक्तिगत रूप से ऐसे समय का अनुभव किया है जब मुझे सपोर्ट और प्यार करने वाले लोगों से भरे कमरे में भी मैं खुद को अकेला महसूस हुआ करता था और मुझे यकीन है कि यह एक ऐसी फीलिंग है, जिससे बहुत से लोग कनेक्ट कर सकते हैं. इसलिए, अपने लिए समय निकालें और अपने आप से फिर से जुड़ें. एथलीटों के लिए मेरा सुझाव यह होगा कि शारीरिक फिटनेस और रिकवरी पर ध्यान एक अच्छा एथलीट होने की निशानी है, लेकिन साथ ही यह महत्वपूर्ण है आप लगातार अपने आप से संपर्क में रहें."

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर