Virat Kohli: 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं और प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सभी इस समय अपनी ट्रेनिंग पर फोकस रहे हैं।
चेपॉक के मैदान पर प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के एक शॉट की काफी चर्चा हो रही है। कोहली का ये शॉट ड्रेसिंग रूम की दीवार को तोड़ता हुआ पार चला गया। जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए।
Virat Kohli के बल्ले से निकला रॉकेट शॉट
प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एक शॉट खेलकर दीवार को ही तोड़ दिया। ये शॉट इतना तेज था कि ड्रेसिंग रूम में दीवार में छेद हो गया। कोहली के इस बुलेट शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं और कोहली के शॉट की काफी तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-
Bro casually broke Chepauk’s wall 🥵 pic.twitter.com/ipRMxS2GGx
— 𝘿𝙞𝙡𝙞𝙥𝙑𝙆18 (@Vk18xCr7) September 15, 2024
Virat Kohli को मैदान पर देखने के लिए बेताब फैंस
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे लेकिन फैंस विराट कोहली को रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं। कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
WTC के फाइनल पर है Team India की नजर
बांग्लादेश के खिलाफ ये सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। ये सीरीज जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। इस समय भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर है। बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम की नजर इन सभी सीरीज को जीत कर WTC के फाइनल का टिकट कटाने पर होगी।
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को मिस करेंगे गंभीर-रोहित, टीम में होता तो अकेले दम पर जीता देता मुकाबला