विराट कोहली ने 500वें इंटरनेशनल मैच में रचा इतिहास, 76वें शतक से तोड़े 8 बड़े रिकॉर्ड, सचिन-पोंटिंग रह गए पीछे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli ने 500वें इंटरनेशनल मैच में रचा इतिहास, 76वें शतक से तोड़े 8 बड़े रिकॉर्ड, सचिन-पोंटिंग रह गए पीछे

Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 2nd Test) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा टेस्ट त्रिनादाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन पहली पारी में लंच ब्रैक तक 6 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए लिए हैं. जिसमें विराट कोहली 76वां इंटरनेशनल शतक जमाते हुए 121 रनों की अमूल्य पारी खेली. विराट ने इस पारी के बाद कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर दर्ज कर लिए हैं. चलिए इस रिपोर्ट्स में जानते हैं उन बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में...

Virat Kohli ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

publive-image Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्टमें 29 वां शतक जमाने के लिए 5 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. विराट ने 2019 से लेकर 2023 तक टेस्ट में 34 पारियां खेली. इस दौरान उनके बल्ले से कोई शतक देखने को नहीं मिला.

लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट ने 500वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाते हुए अपने करियर का 76वां शतक जमा दिया. इस पारी के बाद किंग कोहली ने कई बड़े रिकोर्ड्स अपने नाम करते हुए सचिन और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया.  विराट कोहली के रिकॉर्ड्स पर...

1. वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतक

13 - सुनील गावस्कर
12 - विराट कोहली*
12 - जैक्स कैलिस
11- एबी डिविलियर्स

2. एशिया के बाहर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

18- सचिन तेंदुलकर
15-  सुनील गावस्कर
14 - राहुल द्रविड़
13 - विराट कोहली*

3.  विदेशी सरजमीं पर अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

58 - सचिन तेंदुलकर
41 - विराट कोहली*
37- कुमार संगकारा
35 - रिकी पोंटिंग
33 - जैक्स कैलिस
33 - यूनिस खानिद
13 - कोहली*

4. अधिकांश विदेशी शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी 

29 - सचिन तेंदुलकर
28 - विराट कोहली*

5. सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक

100 - सचिन तेंदुलकर
76 - विराट कोहली*
71 - रिकी पोंटिंग
63- कुमार संगकारा
62 - जैक्स कैलिस

6. विराट कोहली विदेशी मैचों में 4000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने.

6247 - सचिन (50.37)
5895 - द्रविड़ (54.58)
4105 - लक्ष्मण (42.31)
4045 - कोहली (43.49)*
3868 - गावस्कर (51.57)

7.  विराट कोहली 500वें मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

76- विराट कोहली

75 सचिन तेंदुलकर

68- रिकी पोंटिंग

60 जैक कैलिस

8. विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने 

यह भी पढ़े: विराट कोहली ने 500वें इंटरनेशनल मैच में रचा इतिहास, 76वां शतक जड़ सचिन-पोंटिंग को छोड़ा पीछे, इस मामले बने नंबर-1

Virat Kohli WI vs IND 2nd test