Virat Kohli
Virat Kohli

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है।  बारिश के चलते पहले दिन के बाद सीधे चौथे दिन मैच हो रहा है। भारतीय टीम ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 47 रन बनाए। 

भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने जिस तरह से टीम को शुरूआत दिलाई विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे। इसी के साथ उन्होंने अपनी इस पारी की बदौलत इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा पड़ाव भी पार कर लिया है। 

यह भी पढ़िए- इन 5 खिलाड़ियों को रीटेन करने के लिए जी-जीन लगा देगी दिल्ली कैपिटल्स, IPL 2024 में ये खिलाड़ी मचा चुका है आतंक

Virat Kohli ने रचा इतिहास

दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में हो रहे दूसरे मैच में इतिहास रच दिया है। विश्व क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने वाले वो चौथे बल्लेबाज बन चुके हैं। इस के साथ सचिन तेंदुलकर के बाद वो भारत की तरफ से ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये उपलब्धि बहुत ही बड़ी मानी जा सकती है क्योंकि उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले केवल 3 बल्लेबाज ही थे जिनके नाम हैं सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पांटिंग। 

सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी इस पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। आज से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 623 पारियों खेलनी पड़ी थीं तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनसे तेज मात्र 594 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया है। मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली (Virat Kohli) इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि इस मुकाम तक पहुंचे हैं और अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। 

अर्धशतक लगाने से चूके विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हालांकि इस पारी में वो अर्धशतक लगाने से चूक गए और 47 रनों के निजी स्कोर पर शाकिब अल हसन का शिकार हो गए। लेकिन उनकी पारी ठीक वैसी ही थी जैसी टीम इंडिया को जरूरत थी। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर भारतीय टीम को जीत हासिल करनी है तो दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी कर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जल्द ही आउट करना होगा। 

यह भी पढ़िए- अंपायर की इस हरकत पर बुरी तरह झल्लाए रोहित शर्मा, लाइव मैच में दी गंदी-गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल