"बस अब हो गया बस", फैंस ने विराट को देखकर लगाए जमकर नारे, तो किंग कोहली ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"बस अब हो गया बस", फैंस ने विराट को देखकर लगाए जमकर नारे, तो किंग कोहली ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के फैंस पूरी दुनिया में उनको काफी पसंद करते हैं. हाल ही में कोहली ने अपना 34वां जन्मदिन भी मनाया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ था. क्रिकेट जगत के लगभग हर दिग्गज ने उनको बर्थडे विश किया. अपने जन्मदिन के अगले ही दिन भारतीय टीम को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार जीत मिली. इसी मुकाबले के फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर वराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आए.

जब Virat Kohli बोले बस-बस बहुत हो गया

Virat Kohli Virat Kohli

6 नवम्बर को भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला था. इस मैच में जब भारतीय टीम गेंदबाज़ी कर रही थी तो अश्विन अपना दूसरा ओवर डाल रहे थे. इस ओवर में कोहली (Virat Kohli) बाउंड्री पर फ़ील्डिंग कर रहे थे. ऐसे में जब वो अपने फैंस के थोड़ा नजदीक आये तो सभी एक सुर में 'हैप्पी बर्थडे टू यू डीयर कोहली, हैप्पी बर्थडे टू यू कोहली' बोलकर उन्हें विश कर रहे थे. इसके बाद कोहली (Virat Kohli) ने अपने फैंस से हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा और फिर इशारों में कहा, "बस अब हो गया बस."

https://twitter.com/anushkaalol/status/1589229972354629633

सेमीफाइनल में कोहली से है बहुत उम्मीद

Virat Kohli

बड़े मंच पर विराट (Virat Kohli) का फॉर्म भी काफी बड़ा नज़र आ रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में किंग कोहली ने अब तक सुपर-12 के पांच मुकाबलों में कुल 246 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बैट से 3 अर्धशतक निकले हैं। विराट का औसत से 123 का रहा है. ग्रुप 2 सै भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर गुरुवार को खेला जाएगा.

जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

publive-image

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. धीमी शुरुआत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 15 रन बनाकर चलते बने. नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने वाए विराट कोहली और केएल राहुल ने अच्छी साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. राहुल 51 रन बनाकर एक अच्छी अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए.

उनके बाद क्रीज़ पर आये सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आये. पंत और पांड्या के सस्ते में आउट होने के बावजूद सूर्यकुमार लगातार तेज़ी से रन बनाते रहे और सिर्फ 25 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेल कर टीम को 186 तक पहुंचाया. वहीं 187 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पारी में पहली गेंद पर ही भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ले मदेवेरे को चलता कर दिया था.

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने भी अगले ही ओवर में रेजिस चकाब्वा का विकेट अपने नाम किये. लगातार गिरते विकेटो से ज़िम्बाबवे कभी ऊबर ही नहीं पायी, हालांकि रियान बर्ल(34) और सिकंदर रजा(35) ने 60 रनों की साझेदारी करते हुए एक उम्मीद जरूर जगाई थी. लेकिन यह भारत को चुनौती देने के लिए काफी नहीं था. अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही जिम्बाब्वे 115 रनों पर सिमट गई और भारत ने 71 रनों की बड़ी जीत अपने नाम की है.

Virat Kohli indian cricket team Video IND vs ZIM