भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्हें विश्व भर से बधाइंया मिल रही है. लेकिन किंग कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के साथ है. भारत का अगल मुकाबला 6 नंवबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाव्बे के साथ खेला जाएगा.
यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है. क्योंकि मैच को जीतने के बाद टीम इंंडिया सेमीफाइनल का सफर तय कर जाएगी. जिसके लिए किंग कोहली मैदान पर कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राहुल द्रविड़ कोहली से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ मनाया जन्मदिन
विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए हैं और खास दिन पर वो टीम इंड़िया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने खास अंदाज में कोहली को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं सोशल मीडिया पर मशहूर खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Manjumdar) ने एक वीडियो शेयर किया है.
जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक साथ गंभीर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. शायद वो नंवबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाव्बे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर आत्ममंथन कर रहे होंगे. क्योंकि यह मैच टीम के लिए काफी अहम होने वाला है. अगर टीम इंडिया इस मैच में जिम्बाव्बे को हरा देती है तो भारतीय टीम लगभग सेमीफाइनल मे पहुंच जाएगी. ऐसे में विराट कोहली भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
Virat and Rahul Dravid is today’s practice session. @RevSportz pic.twitter.com/7reo8P8XwJ
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) November 5, 2022
टी20 विश्व कप में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है
टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी काफी अच्छा रहा है. इंडिया को 4 मैचों में 3 जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर एक बार फिर अमिट छाप छोड़ी है. इस विश्व कप में किंग कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक खेले चार मैचों में 82*, 62*, 12, 64* रन की पारियां खेली है.
जिसेमें उन्होंने चार मैचों में 3 अर्धशतक लगाए और तीनों बार गेंदबाज उन्हे आउट करने में सफल नहीं हो पाए हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली के नाम अब सबसे ज्यादा रन उनके नाम पर दर्ज हो गया. जबकि कोहली ने पिछले 4 मैचों की 4 पारियों में 220 की औसत के साथ 220 रन बनाए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कोहली जिम्बाव्बे के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.