विराट कोहली का जन्मदिन सचिन तेंदुलकर के लिए भी है खास, कभी नहीं भूल पाएंगे क्रिकेट के भगवान

Published - 05 Nov 2023, 12:04 PM

Virat Kohli का जन्मदिन सचिन तेंदुलकर के लिए भी है खास, कभी नहीं भूल पाएंगे क्रिकेट के भगवान

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का सबसे अहम मैच 5 नंवबर को कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जाना है. ये मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास है. 5 नंवबर विराट कोहली का जन्मदिन होता है. इस बार कोहली 35 साल के हो जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli)साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 49 वां वनडे शतक जड़ेंगे और सचिन तेंदुलकर के वनडे में बनाए सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे और अपने जन्मदिन को विशेष बनाएंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि विराट के आदर्श सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लिए भी 5 नंवबर का दिन बेहद खास है.

सचिन के लिए भी खास है 5 नंवबर

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए 5 नंवबर इसलिए खास है क्योंकि उस दिन उनका जन्मदिन होता है लेकिन उनके आदर्श सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लिए ये दिन इसलिए खास है क्योंकि 1989 में 5 नंवबर के दिन ही सचिन को पहली बार ये सूचना मिली थी कि उनका चयन टीम इंडिया के लिए हुआ है. सचिन पहली बार 1989 में पाकिस्तान दौरे पर गए थे.

100 शतकों का महारिकॉर्ड

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

1989 में सचिन ने जब अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी तो शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि उनका भविष्य बतौर क्रिकेटर क्या होगा. 2013 में जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट से संन्यास लिया उस समय में वे क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज बन चुके थे और बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज थे. जिसमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक का था. 2013 में इस रिकॉर्ड के आस पास भी कोई नहीं था. सचिन ने टेस्ट में 51 तथा वनडे में 49 शतक लगाए हैं.

विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड

virat kohli
Virat Kohli

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) तोड़ सकते हैं. लगभग 3 साल तक खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद विराट अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले 78 शतक लगा चुके हैं. इसमें 48 वनडे, 29 टेस्ट और 1 शतक टी 20 फॉर्मेट में आया है. कोहली अगर 2-3 साल और खेल गए तो निश्चित रुप से वे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सचिन-रैना से लेकर सहवाग-इरफान तक, विराट कोहली के 35वें जन्मदिन पर खिलाड़ियों के बधाई देने का लगा तांता, खास अंदाज में किया विश

Pankaj Kumar

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।