"पिता की मौत पर मेरे आंसू तक नहीं निकले", कोहली के 34वें जन्मदिन पर जानिए उस खौफनाक रात के बारे में जब सिर से उठा पिता का साया
Published - 05 Nov 2022, 06:14 AM

किक्रेट की दुनिया के बेताज बादशाह विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्हें विश्व भर से बधाइंया मिल रही है. वैसे तो आज विराट के फैंस के लिए खुशी का मौका है. लेकिन हम आपको उनके न्मिदन पर एक भावुक कर देने वाले किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.
वैसे तो हर किसी के जीवन में पिता का एक विशेष स्थान होता है. जिनके चले जाने पर कोई भी उनकी कमी पूरी नहीं सकता है. ऐसा ही किंग कोहली के साथ हुआ था. उन्हें अपने पिता से खास लगाव था और वो उनके बेहद करीब थे. मगर विराट ने कम उम्र में ही अपने पिता खो दिया था. जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे.
Virat Kohli ने के सर से छोटेपन में ही उठ गया था पिता का साया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/Virat-Kohli-2-1024x512.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) को बचपन से ही क्रिकेट खेलना शौक था. इस बात का अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि जब उन्हें अपने पिता के निधन की खबर लगी तो वो दिल्ली और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मैच का हिस्सा थे. मैच को खेलने के बाद ही वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. आपको बता दें कि विराट कोहली के पिता (प्रेम कोहली) का निधन 19 दिसंबर 2006 को हुआ था उस वक्त विराट उकेवल 18 साल के रहे होंगे. विराट कोहली ने एमी पुरस्कार विजेता पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर को दिए इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बताते हुए कहा,
''मैं रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहा था जब मेरे पिता का निधन हुआ. मुझे टीम के लिए अगले दिन बल्लेबाजी करनी थी. सुबह के ढाई बजे मेरे पिता का देहांत हुआ. मैंने पापा को आखिरी सांस लेते हुए देखा था. उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी.
हम आसपास के डॉक्टरों के यहां गए, लेकिन रात इतनी ज्यादा हो गई थी कि किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. फिर हम उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन दुर्भाग्य से तब तक उनका निधन हो चुका था. मेरे पापा की मौत के बाद परिवार के सभी लोग टूट गए और रोने लगे थे लेकिन मेरी आंखों से आंसू नहीं आ रहे थे और मैं सन्न था'.''
आज किक्रेट की दुनिया के बेताज बादशाह हैं किंग कोहली
कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. डेब्यू करने के बाद कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 102 टेस्ट, 262 और 113 टी20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कियाय
विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार 74 रन है, जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है. वनडे में उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक सहित 12 हजार 344 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 3 हजार 932 रन है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 1 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर