इन 5 मौकों पर अनुष्का शर्मा को विराट कोहली की वजह से झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा, एक बार तो फैंस ने स्टेडियम में कर दी थी शर्मनाक हरकत

Published - 04 Nov 2022, 04:29 PM

Virat Kohli

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानी 5 नंवबर को अपना 34वां जन्मदिन बना रहे हैं. इस खास मौके पर किंग कोहली को विश्वभर से बधाईयां मिल रही है. तो भला ऐसे में उनकी धर्मपत्नी अनुष्का शार्मा (Anushka Sharma) कोहली को विश करने से कैसे पीछे रह सकती थीं. उन्होंने भी खास अंदाज में विश्व किया है. बता दें कि कोहली और अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन पांच मौके ऐसे भी आए हैं जब किंग कोहली लाइफ पार्टनर अनुष्का को नफरत का सामना करना पड़ा था.

1. लंदन में टीम के साथ फोटो खींचाना पड़ा भारी

virat and Anushka
virat and Anushka

कई मौके ऐसे भी आते हैं जब अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मौजूद रहती है. ऐसा ही कुछ लंदन में देखने को मिला था. जब अनुष्का को लंदन में इंडियन हाई कमीशन में टीम इंडिया के साथ फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया था. क्योंकि इस दौरान किसी भी प्लेयर्स की पत्नी मौजूद नहीं थी. जिसके बाद फैंल नेअनुष्का को लोगों ने ट्रोल कर शुरू कर दिया था. इस पूरे मामले पर अनुष्का देते हुए कहा था तकि वह फोटो खिंचवाना नहीं चाहती थीं, लेकिन हाई कमिश्नर की पत्नी ने फोटो खिंचवाने पर मजबूर कर दिया.

2. DDA के समारोह अनुष्का शर्मा को देख भड़के फैंस

virat and Anushka
virat and Anushka

डीडीसीए ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदल कर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया. इस दौरान विराट कोहली के नाम पर उस स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा गया. इस बार विराट अपने सम्मान समारोह में अनुष्का के साथ नजर आये तो फैन्स भड़क गये और सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की उपस्थिति पर ही सवाल करने लगे.

3. सुनील गावस्कर का 'बॉलिंग प्रैक्टिस' कमेंट

virat and Anushka
virat and Anushka

लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया था. इसमें अनुष्का बॉलिंग कर रही थीं और विराट बैटिंग कर रहे थे. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के कमेंट ने भूचाल मचा दिया था उन्होंने कमेंट करते हुए कहा था वो (विराट) जानते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें उसी से तो वो बेहतर बन सकते हैं. उनके इस भद्दे मजाक के बाद अनुष्का शार्मा (Anushka Sharma) ने पटवार करके हुए कहा था कि मिस्टर गावस्कर, आपके बयान ने मजा किरकिरा कर दिया.

4. जब फारुख इंजीनियर ने कसा था तंज

virat and Anushka
virat and Anushka

भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज विकेटकीपर बल्‍लेबाज फारुख इंजीनियर ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि टीम के चयनकर्ता वर्ल्‍ड कप के दौरान कप्‍तान विराट कोहली की पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को चाय परोस रहे थे. जिसके बाद अनुष्का ने फारूकी के झूठ पर चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया था. जिस पर इंजीनियर ने अपने बयान पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से माफी मांगनी पड़ गई थी.

5. Virat Kohli के खराब प्रदर्शन पर बनाया जाता है निशाना

virat kohli
virat kohli

जब अनुष्का शार्मा (Anushka Sharma) विराट कोहली (Virat Kohli) से शादी नही हुई थी तो उनके खराब प्रदर्शन का इल्‍जाम तब से उन पर लगता रहा है. फैंस का कहना था कि वो अनुष्का के साथ डेट कर रहे हैं. इसलिए उनका ध्यान खेल पर नहीं लग रहा है. मीडिया में उनके खिलाफ झूठी कहानियां छापी गई. बता दें कि जब-जब लेकिन जब भी विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, लोग इसके लिए अनुष्का को ही जिम्मेदार ठहराते हैं.

Tagged:

Virat Kohli T20 World Cup 2022 anushka sharma
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर