71वें शतक के बाद जागा विराट कोहली का क्रिकेट शैतान, भुवनेश्वर कुमार से हाथ मिलाते हुए कह दी ऐसी बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप 2022 के आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर अपने फैंस का सपना पूरा कर दिया है. किंग कोहली पिछले तीन साल से शतक के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन 80 पारियों के बाद फाइनली उनके बल्ले से टी20 फॉर्मेट में पहला शतक देखने को मिल गया.

उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अपने करियर की 122 रनों की नाबाद सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. इस दौरान जब वो 20 ओवर पूरे खेलकर वापस पवेलियन लौट रहे थे. इस बीच सभी खिलाड़ी उनके स्वागत के लिए बाहर आए. तो कोहली ने भुवनेश्वर से हाथ मिलाते हुए अपने दिल की बात कह डाली. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो गई है.

Virat Kohli के ये शब्द आपका दिल जीत लेंगे

Bhuvneshwar kumar Bhuvneshwar kumar and Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के आखिरी मुकाबले में 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली. इस दौरान कोहली ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 6 छक्के भी लगाए.

इस मुकाबले में कोहली रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूगी में केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ओपन करने आए दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी. हालांकि राहुल के आउट हो जाने के बाद कोहली अंंत तक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए.

वहीं विराट कोहली पारी खत्म करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे. उनकी इस शानदार पारी के लिए सभी खिलाड़ी स्वागत के मैदान पर आ गए. इस दौरान कोहली ने टीम के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. वहीं इस दौरान कोहली की दिल की बात भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें कोहली ने भुवनेश्वकर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से कहा "अभी है क्रिकेट बाकी है."

https://twitter.com/RoroBoro98/status/1567900196444708867

किंग कोहली ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से जब आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे तब उन्हें टी-20 से ड्रॉप करने की मांग उठने लगी थी, लेकिन कोहली ने एशिया कप में शतक और अर्धशतकीय पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

किंग कोहली की फॉर्म सही समय पर वापस आई है. क्योंकि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है. जिसमें रन मशीन एक बार फिर अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं कोहली के इस शतक के बाद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच ने भी राहत की सांस ली होगी.

Virat Kohli Rohit Sharma kl rahul bhuvneshwar kumar asia cup IND vs AFG 2022 Asia Cup 2022