T20 World Cup 2021: Virat Kohli और माही के लिए चिंता का विषय बना भुवनेश्वर और राहुल चाहर का फॉर्म
Published - 13 Mar 2024, 07:14 AM

T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है। आज Team India सोमवार को अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलने मैदान पर उतरी, जो इंग्लैंड के साथ खेला गया। प्रैक्टिस मैच में कप्तान Virat Kohli की चिंता अपने गेंदबाजों का प्रदर्शन देख यकीनन बढ़ गई होगी। जी हां, राहुल चाहर व भुवनेश्वर कुमार ने बेहद निराशाजनक गेंदबाजी की, जिसके चलते अब भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित हो गई होगी।
भुवनेश्वर और राहुल ने गेंदबाजी से किया निराश
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/bhuvneshwar-kumar-1618303214.jpg)
Team India सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी। मगर इस मैच में भारत के दो स्टार गेंदबाजों ने अपने कप्तान व मैनेजमेंट को काफी निराश किया। असल में स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने अपने स्पेल में 43 रन दिए और 1 विकेट निकाला। वहीं भुवी की गेंदबाजी तो और भी दयनीय रही, क्योंकि वह सबसे महंगे साबित हुए।
यह भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज, एक भी INDIAN शामिल नहीं
उन्होंने कोटे के 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 54 रन लुटा दिए। मानो इंग्लिश बल्लेबाज भुवी के ओवरों में रन बटोरने का मन बनाकर ही आए थे। इन दोनों ही गेंदबाजों का फॉर्म में आना काफी जरूरी है, वरना इनका अंतिम ग्यारह में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
मोहम्मद शमी ने चटकाए 3 विकेट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/shami-kohli.png)
एक ओर जहां, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर की गेंदबाजी ने सभी को निराश किया। वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। शमी ने अपने कोटे के 4 ओवर में 40 रन दिए और 3 विकेट भी चटकाए। उन्होंने जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन और जोस बटलर का विकेट अपने खाते में दर्ज किया।
अन्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किफायती रहे, क्योंकि उन्होंने 26 रन देकर 1 विकेट निकाला। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 23 रन देकर किफायती गेंदबाजी की, मगर वह विकेट नहीं चटका सके। बताते चलें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए। अब यकीनन Virat Kohli T20 World Cup 2021 में अपने अभियान के शुरु होने से पहले अपने गेंदबाजों के फॉर्म में लौटने की उम्मीद करेंगे।
Tagged:
team india Ravichandran Ashwin bhuvneshwar kumar T20 World Cup 2021 ICC T20 World Cup 2021 Rahul Chahar