Virat Kohli Bharat Video: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) खेल के चौथे दिन क्रीज पर कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ डटे हुए हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अर्धशतक से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सनसनी मचा कर रखी है। वह अकेले ही टीम इंडिया की कश्ती को पार लगाने में लगे हुए हैं। इसी बीच एक ऐसा वाकया आया जब किंग कोहली (Virat Kohli Bharat Video) को आग बबूला होते हुए देखा गया। उनके गुस्से का शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को होना पड़ा। बीच मैदान पर ही कोहली ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli Bharat Video: केएस पर बुरी तरह बरस पड़े कोहली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक हो गया है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और किंग कोहली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इसी दौरान कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक ठोककर अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया है। इसी बीच पूर्व कप्तान किंग कोहली लाइव मैच में श्रीकर भरत (Virat Kohli Bharat Video) पर गुस्सा करते हुए कैमरे में कैद हुए।
जिसका एक वीडियो आग की तरह फैल गया है। दरअसल, पारी का 109वां ओवर चल रहा था। गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज टॉड मर्फी के हाथो में थी। इसी बीच कोहली ने ओवर की चौथी गेंद पर एक फ्लिक शॉट खेलकर सीधा रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन, फील्डर की फुर्ती देख केएस बीच पिच पर ही रूक गए।
भरत की यह फुर्ती कोहली को कतई पसंद नहीं आई और गुस्से में आकर उन्हें घूरते हुए तो नजर आए ही, साथ ही सरेआम फटकार भी लगा दी। यह मंजर युवा खिलाड़ी को असहज करने वाला था। भरत को समझ नहीं आया कि वह कोहली को क्या बोले और बिना कुछ कहे ही वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े रहे। लेकिन, कोहली को बाद में समझ आया कि भरत ने जो किया वह उन्हें आउट होने से बचाने के लिए किया। इसके बाद कोहली (Virat Kohli Bharat Video) ने हाथ दिखाकर उन्हें अश्वासन दिया कि अब सबकुछ ठीक है।
Virat Kohli ने 14 महीने बाद लगाई टेस्ट में फिफ्टी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में रकोहली ने इस सीरीज की पहली फिफ्टी जड़ कर विरोधी को चेता दिया है। उनकी यह फिफ्टी लगभग 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में आई है। इससे उनकी आखिरी अर्धशतकीय पारी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाई आई थी। वहीं कोहली शतक के धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 118 ओवरो में 331 रन बना लिए है। कोहली 70 और भरत 17 रन बनाकर क्रीज परनाबाद खेल रहे है।
यह भी पढ़ें: रील बना रहा या बॉल डाल रहा है.. श्रेयस अय्यर की गेंदबाजी देख कप्तान रोहित की छूटी हंसी, VIDEO हुआ वायरल