क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 ने भारतीय टीम के लिए शानदार जीत हासिल कर दिखा दिया कि क्यों उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर या विव रिचर्ड्स से की जाती है. वर्ल्ड कप में कोहली ने अभी तक 84.27 के बेहतरीन औसत से उन्होंने 927 रन बनाए है. उनकी बल्लेबाज़ी उनके लिए सभी आलोचकों का मुहं बंद करने में सक्षम है.
भारत के लिए चेज़ मास्टर के तौर पर कोहली (Virat Kohli) की एक अलग ही पहचान है. उन्होने कई मुकाबलों में भारत को अकेले दम पर जीत दिलवाई लेकिन जब बात पाकिस्तानी टीम की आती है तो उन्होंने हर बार ही शानदार प्रदर्शन किया है. तो चलिए आज बात करते है कोहली के करियर में तीन बेहतरीन पारियों के बारे में जब उन्होंने हार के मुहं से जीत छीन ली थी.
3. 78* रन, टी20 वर्ल्ड कप 2012
साल 2012 में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की. भारत ने पाकिस्तान के नियमित अंतराल पर विकेट चटका कर पूरी टीम को सिर्फ 128 रनों पर आल आउट कर दिया था. इसके बाद उम्मीद थी की भारतीय टीम शानदार तरीके से मैच में जीत दर्ज करेग.
लेकिन सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के जल्दी आउट होने पर भारतीय टीम के लिए के बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 78 रन बनाये है. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने सिर्फ 17 ओवर में यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और पाकिस्तान को 8 विकेट की करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप अपना अभियान जारी रखा.
2. 82* रन, टी20 वर्ल्ड कप 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली द्वारा खेली गयी पारी उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक रही है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम से जीत की उम्मीद कर रहे फेंस तक परेशान हो गये जब कप्तान रोहित, राहुल और सूर्यकुमार सस्ते में निपट गये.
ऐसे में एक बार फिर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्ले के दम पर भारत को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने 53 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 82 रन की नाबाद पारी खेली. हार्दिक पांड्या के साथ अच्छी साझेदारी के साथ उन्होंने टीम इंडिया की जीत की नीव रखी और अंतिम ओवर में शानदार जीत दर्ज की.
1. 183 रन, एशिया कप 2012
लिस्ट में सबसे ऊपर आती है चेज़ मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से निकली 183 रन की शानदार पारी. एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की सबसे बड़ी पारी के दम पर एक बार फिर से कोहली ने भारत के लिए लक्ष्य प्राप्त करने का रास्ता बनाते हुए टीम को जीत दिलवाई.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 329 रन का बड़ा स्कोर बनाया. भारत की शुरुआत काफी खराब रही और गौतम गंभीर शून्य पर आउट हो गये. ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने उतरे विराट कोहली ने 148 गेंदों में 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 183 रन की मैच विनिंग पारी खेली. कोहली ने के लिए आधे से ज्यादा रन बनकर साबित कर दिया की वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन चेज़ करने वाले खिलाड़ी है.