Birthday Special: विराट कोहली की क्रिकेट के मैदान में हुई 5 सबसे बड़ी लड़ाई, जब पूरी दुनिया ने देखा 'किंग' का विकराल रूप

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli Top 5 Angry Moments

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानि 5 नवंबर 2022 को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 14 साल पहले अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले विराट हाल ही में अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर कर आए हैं और एक बार फिर पूरी दुनिया को अपने बल्ले की गूंज सुना रहे हैं।

हालांकि वह अपनी बल्लेबाजी के साथ ही मैदान पर अपने आक्रामक रवैया को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। बहुत से फैंस को उनके प्रदर्शन से इतर सिर्फ कोहली को इस अंदाज में देखकर मजा आता है। अबतक लाइव मैचों के दौरान कई ऐसे मौके देखें गए हैं जब विराट विपक्षी खिलाड़ियों से लेकर दर्शक पर भड़क उठे थे। इस लेख के जरिए आज हम आपको ऐसे ही 5 मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं जब दुनिया ने किंग कोहली (Virat Kohli) का विक्राल रूप देखा था।

विराट कोहली और रूबेल हुसैन के बीच हुई झड़प

Virat Kohli and Rubel hussain

साल 2011 में भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप संस्करण का पहला मैच था। विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप में पदार्पण कर रहे थे और भारत के लिए चौथे नंबर पर मजबूत स्थिति में बल्लेबाजी करने आए थे। शुरुआत से ही उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा हुआ था। इस समय उनकी झड़प बांग्लादेश के गेंदबाज रूबेल हुसैन से हुई।

रुबेल हुसैन और विराट कोहली (Virat Kohli) एक दूसरे के खिलाफ अंडर-19 के दिनों से खेल रहा थे। अपने स्पेल के दौरान एक गेंद पर रूबेल कोहली को घूरने लगे। जिस पर भारतीय बल्लेबाज भड़क गए और बांग्लादेश के इस गेंदबाज को अपने शब्दों में गाली दे दी। जिसके बाद दोनों के बीच मामला गरमाया, ऐसे में अंत विराट की हुई क्योंकि उन्होंने शतक जड़ते हुए भारत को मैच जिताया।

आईपीएल के दौरान गौतम गंभीर से भिड़े Virat Kohli

Revealed! Kohli and Gambhir's reaction after ugly IPL fight will surprise everyone

2013 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें टी20 मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर से भिड़ गए थे विराट कोहली इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मीपति बाला जी की गेंद पर कैच आउट हो गए थे। बालाजी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर किंग कोहली को चलता किया था। उनके विकेट के पतन के बाद जब गौतम और केकेआर के खिलाड़ी आउट होने का जश्न मनाने लगे, तो विराट पवेलियन नहीं गए।

बल्कि विराट गेंदबाज से कुछ कहते हुए शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर चले गए। इसके बाद गंभीर गुस्से में अपने गेंदबाज का बचाव करने के लिए विराट की ओर आ गए। जल्द ही, यह दोनों के बीच चिल्लम चिल्ली का माहौल बन गया था, मामला बढ़त हुआ देखने के बाद केकेआर के ही रजत भाटिया को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। हालांकि मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों ने माना कि यह सिर्फ मुकाबले की गहमा-गहमी में हुआ वाक्य था।

विराट कोहली और मिचेल जॉनसन की भिड़ंत

Virat Kohli Sledging vs Australia Not a Concern: BCCI | Cricket News

साल 2013 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीसरे टेस्ट में नाराज विराट कोहली (Virat Kohli) की ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के साथ तीखी कहा सुनी हुई थी। मेलबर्न क्रिकेट मैदान बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच भिड़ंत का गवाह बना था। यह सब भारत की पारी के 83वें ओवर के दौरान शुरू हुआ जब मिशेल ने स्टंप्स पर थ्रो किया, जो विराट को लगा। उस समय विराट क्रीज से बाहर आए ही थे जिसे देखकर जॉनसन ने तेज रफ्तार थ्रो कर दिया जिससे विराट चोटिल होते-होते बचे थे।

माफी मांगने के साथ ही मिचेल यह जांचने आए कि विराट (Virat Kohli) ठीक हैं या नहीं। लेकिन इस ओवर की अंतिम गेंद पर विराट और जॉनसन की भिड़ंत हो गई, क्योंकि गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गली की दिशा से सीमा रेखा के पार चली गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा सुनी करना शुरू कर दिया। विराट ने भी उन्हें माकूल जवाब दिया, मुकाबले के बाद शाम को प्रेस वार्ता के दौरान विराट से जब इसको लेकर सवाल पूछा गए तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

साल 2013 में विराट ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाई

Virat Kohli Recalls His Middle Finger Incident In Australia

विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा था क्योंकि वह टेस्ट सीरीज डाउन अंडर का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया में भीड़ कभी-कभी मेहमान खिलाड़ियों के लिए आक्रामक होने के साथ अपमानजनक हो सकती है। भारत टेस्ट मैच में हारने की कगार पर था। युवा कोहली बाउंड्री रोप पर खड़ा थे जहां भीड़ का एक निश्चित वर्ग कठोर शब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें चिढ़ाने की कोशिश कर रहा था।

कोहली ने बहाना किया कि वह कुछ नहीं सुन रहे हैं लेकिन जब स्थिति हाथ से निकली तो विराट ने दर्शकों को अपने बाएं हाथ की बीच वाली उंगली उठाते हुए इशारा किया, उनकी आपत्तिजनक हरकत सभी ने कैमरे में कैद कर ली। इस घटना से कोहली और ऑस्ट्रेलियाई जनता के बीच प्यार और नफरत के रिश्ते की शुरुआत हुई। भीड़ के प्रति व्यवहार के लिए मैच रेफरी ने विराट कोहली की मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया।

विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को दिखाई आंखे

mi vs rcb: Virat Kohli vs Suryakumar Yadav, But He Walk Away Like Gentlemen, Video 2020 - YouTube

विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारतीय बल्लेबाजी के मिडल ऑर्डर की दिल और धडकन बन चुके हैं। हाल ही में उन्होंने द्विपक्षीय सीरीज से लेकर टी20 विश्वकप 2022 में कई शानदार साझेदारियां करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है। मौजूदा समय में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता साझा करते हैं, जिसकी झलक मैदान के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर आती है।

लेकिन 2 साल पहले सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच तनातनी का वाक्य सभी के सामने आया था। दरअसल, आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में सूर्या पलटन की ओर से मुकाबले को आरसीबी की गिरफ्त से बाहर लेकर जा रहे थे, ऐसे में शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे विराट ने यादव को गुस्से भरी निगाहों से देखा। उनकी आंखो का आक्रोश देखकर सूर्या भी घबरा गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद गौरव कपूर के शो ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस में किया था।

Virat Kohli Virat Kohli Birthday