Virat Kohli: विश्व कप 2023 के 33वें मैच में भारत और श्रीलंका आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli)ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है. महज 18वां रन बनाते ही उन्होंने वो कर दिखाया जो एशिया में कोई नहीं कर पाया. आइए आपको बताते हैं क्या है वो उपलब्धि...
Virat Kohli ने एशिया में पूरे किए 8000 रन
दरअसल, भारत बनाम श्रीलंका मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli)मैदान पर आए. पारी के दौरान अपना 18वां रन बनाते ही कोहली ने एक अहम उपलब्धि हासिल की और एशिया में अपने 8,000 वनडे रन पूरे कर लिए. कोहली ने 165 मैचों में 159 पारियां खेलकर ये अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है.
कोहली चौथे सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाड़ी
आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli)एशिया में 8,000 रन पूरे करने वाले एशिया के चौथे बल्लेबाज हैं. खास बात यह है कि वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने में सफल रहे हैं. उन्होंने इसके लिए सिर्फ 159 पारियां खेली हैं. इस लिस्ट में उनके बाद पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (188), कुमार संगकारा (213) और सनथ जयसूर्या (254) हैं। तेंदुलकर (12,067), जयसूर्या (8,448), संगकारा (8,249) के नाम कोहली से अधिक रन हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2008 से अब तक एशिया में कुल 165 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 59.19 की औसत और 96.40 की स्ट्राइक रेट से 8,000 रन बनाए हैं। उन्होंने एशिया में 183 के उच्चतम स्कोर के साथ 33 शतक और 35 अर्धशतक बनाए हैं। भारतीय धरती पर उन्होंने 118 वनडे मैचों में 59.25 की औसत और 96.95 की स्ट्राइक रेट से 5,866 रन बनाए हैं.
Historic:
Virat Kohli becomes fastest ever to scored 8000 runs in ODIs in Asia in the history. pic.twitter.com/yDrnb6WNl6
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 2, 2023
Virat Kohli ने अर्धशतक लगाया
इसके अलावा अगर भारत बनाम श्रीलंका मैच की बात करें तो इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli)ने अर्धशतक लगाया है. वह 53 गेंद पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली की पारी में 8 चौके शामिल रहे. टीम इंडिया के स्कोर की बात करें तो 17 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 1114 रन है. शुबमन गिल 47 रन बनाकर कोहली का साथ दे रहे हैं.