भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी बल्लेबाजी किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। वो इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ रन बनाए हैं। लेकिन, वर्तमान में यह दिग्गज बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
आपको बता दें कि वे टेस्ट की अंतिम 15 पारियों में शतक तक नहीं पहुंच सके हैं। यहां तक कि पहले टेस्ट की पहली पारी में वे गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसी के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियाें को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सबसे ज्यादा 9 बार शून्य पर आउट हुए Virat Kohli
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के पहले टेस्ट मैच भारतीय टीम की पहली पारी में कप्तान Virat Kohli अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसको अगर मिला दिया जाए तो वो बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट में कुल 9वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। आपको बता दें कि यह बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड है।
उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 8 बार शून्य पर आउट हुए थे। Virat Kohli तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। बता दें कि यह भी बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक है। उनसे पहले मोहिंदर अमरनथ, कपिल देव और सौरव गांगुली बतौर कप्तान दो-दो बार टेस्ट में पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं।
स्टीफेन फ्लेमिंग सबसे ज्यादा बाद डक पर हुए आउट
Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान कुल 9वीं बार डक पर आउट हुए हैं। लेकिन, आपको बता दें कि वो पहले क्रिकेटर नहीं हैं जो इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग शीर्ष पर मौजूद हैं।
बतौर कप्तान वो सबसे अधिक 13 बार शून्य पर आउट हुए थे। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 10 बार शून्य पर आउट हुए। इस मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग टेस्ट में सिर्फ 7 बार शून्य पर आउट हुए।