New Update
Virat Kohli : अमेरिकी और वेस्टइंजीज़ की मेज़बानी में विश्व कप का आयोजन हो चुका है. भारतीय टीम भी बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर अपनी तैयारियों को अंतिम चरण दे चुकी है. विश्व कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल ने विराट कोहली को बड़ा सम्मान दिया है. उन्हें खास तोहफा मिला है. मेगा इवेंट से पहले विराट के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. उन्हें आईसीसी ने एक आवॉर्ड से सम्मानित किया है. मेगा इवेंट से पहले इस तरह का सम्मान मिलना विराट के हौसले को बुलंद करेगा.
Virat Kohli को मिला आवॉर्ड
- आईसीसी ने अवॉर्ड्स 2023 का ऐलान किया है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli)को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का आवॉर्ड दिया गया है. बता दें कि विराट कोहली साल 2023 से पहले अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे.
- लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और साल 2023 में खूब रन बनाए. वे विश्व कप 2023 में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने.
- उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से आईसीसी ने विराट को साल 2023 का वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना. इस दौरान काउंसिल ने उन्हें कैप दिया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की.
- जिसके कैप्शन में लिखा गया. “विराट कोहली को टी-20 विश्व कप से पहले आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईय़र से सम्मानित किया गया.
यहां देखें वीडियो-
साल 2023 को बनाया यादगार
- विराट कोहली ने साल 2023 में भारत के लिए कुल 27 वनडे मुकाबले में भाग लिया, जिसमें रन मशीन ने 72.47 की औसत के साथ 1377 रनों को अपने नाम किया.
- इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक के अलावा 8 अर्धशतक निकले. विराट ने इन मैचों में लगातार अच्छा इंटेट दिखाया और 99.13 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
- इसके अलावा विराट ने साल 2023 को यादगार बनाते हुए सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और साथ ही तेंदुलकर के एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ अपने नाम कर लिया. विराट ने 673 रन बनाकर ये खास उपल्बधि अपने नाम कर ली.
तीन बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
- अब तक इंटरनेशल करियर में विराट कोहली तीन बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं. आईसीसी टी-20 विश्व कप 2014 और 2016 में भी विराट सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे.
- जिसकी बदौलत वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने. वहीं वनडे विश्व कप 2023 में भी विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे.
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ फिर साबित होंगे बदनसीब? जिम्बाब्वे दौरे पर ये खूंखार खिलाड़ी छीन सकता है जगह, रेस में निकला आगे