विराट कोहली बने क्रिकेट वर्ल्ड के बादशाह, विकीपीडिया की अपडेट से हैरत में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी

Published - 10 Jul 2023, 11:32 AM

Virat Kohli became the king of cricket world, proved by Wikipedia report

विराट कोहली (Virat Kohli)की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. पिछले एक दशक में कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में एक अलग छाप छोड़ी है. विराट जब अपने चरम पर होते हैं तो दुनिया का बड़े से बड़ा गेंदबाज उनके सामने पानी मांगता नजर आता है. इस वजह से विराट कोहली की बल्लेबाजी की दुनिया कायल है. यही वजह है कि विराट कोहली के फैंस उन्हें किंग कोहली (Virat Kohli) के नाम से जानते हैं. हालाँकि अब गूगल ने भी उन्हें क्रिकेट का बादशाह मान लिया है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं

Virat Kohli बने क्रिकेट वर्ल्ड के बादशाह

AI generated virat kohli 10 unique looks

दरअसल, हाल ही में गूगल ने एक रिपोर्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटरों के बारे में बताया है. गूगल की इस रिपोर्ट के मुताबिक, विकिपीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का पेज दुनिया के क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला पेज है. यानी कि अन्य क्रिकेटरों की तुलना में विराट कोहली को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली विश्व क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं.

विराट कोहली 75 शतक लगा चुके हैं

Virat Kohli

'रन मशीन' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैच दर मैच नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. विराट ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने अब तक के 15 साल के करियर में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 75 (1 टी20, 28 टेस्ट और 46 वनडे) शतक लगाए हैं.
शतकों की इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ सबसे आगे हैं. सचिन ने 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक लगाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का है. पोंटिंग ने 71 शतक लगाए हैं. उन्होंने 41 टेस्ट और 30 वनडे शतक लगाए हैं.

विराट कोहली का अब तक का प्रदर्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो वह रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. टी20 में कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 115 मैचों की 107 पारियों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं. वही कोहली ने 274 वनडे मैचों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, जिसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 99 मैच खेले हैं। उन्होंने 168 पारियों में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास

Tagged:

Virat Kohli team india