BCCI अधिकारियों ने की विराट कोहली से टी20 विश्व कप के रोडमैप पर बातचीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20

T20 विश्व कप की तारीखें वक्त बीतने के साथ-साथ नजदीक आती जा रही हैं। मेगा इवेंट के लिए अब तक न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीमें सामने आ चुकी हैं। जल्द ही भारतीय चयनकर्ता भी टीम इंडिया का ऐलान कर देंगे। भारत के पास विश्व कप की तैयारियों के लिए आईपीएल के बचे हुए 31 मैच हैं। मौजूदा समय में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और वहां पहुंचे अधिकारियों ने कोहली के साथ मीटिंग कर मेगा इवेंट के रोडमैप के बारे में बातचीत की है।

विराट से हुई T20 विश्व कप के रोडमैच पर चर्चा

Virat Kohli

Virat Kohli की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस दौरान बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित वरिष्ठ अधिकारी इंग्लैंड पहुंचे हैं। जहां, उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद कप्तान कोहली के साथ आगामी टी20 विश्व कप को लेकर चर्चा की है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया,

"हां, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने कोहली से मुलाकात की लेकिन बता दें कि इस बातचीत के बारे में विस्तार से बताना उचित नहीं होगा। लेकिन टी20 विश्व कप के लिए बहुत कम समय बचा है और भारत के पास (आईपीएल) से पहले कोई खेल नहीं है, इस आयोजन के रोडमैप के बारे में चर्चा अधिक थी।”

टी20 विश्व कप के बाद बदल सकता है कोचिंग स्टाफ

टी20 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में यकीनन Virat Kohli की टीम मजबूती से एंट्री करेगी। इवेंट के बाद रवि शास्त्री सहित भारतीय कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। हाल ही में खबर सामने आई है कि शास्त्री खुद टीम से अलग होना चाहते हैं। ऐसे में बीसीसीआई नया कोचिंग स्टाफ तैयार कर सकती है।

19 सितंबर से शुरु होगा आईपीएल का यूएई लेग

VIRAT KOHLI

भारत में आयोजित हुए आईपीएल 2021 को 4 मई को कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई की मेजबानी में 19 सितंबर से होने वाला है। जिसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं। लीग का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा और 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आगाज होना है।

हालांकि शुरुआत क्वालिफायर राउंड से होगी, जिसकी मेजबानी ओमान को सौंपी गई है। इसके बाद 23 अक्टूबर से यूएई में टी20 विश्व कप का आगाज होगा। इसलिए भारतीय टीम के पास तैयारी के लिए कैश रिच लीग के बचे हुए मैच हैं। भारतीय खिलाड़ी 15 सितंबर को चार्टर फ्लाइट से यूएई के लिए रवाना होंगे।

सौरव गांगुली रवि शास्त्री विराट कोहली टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत