दिग्गज ने बताई वो गलती, जिसके कारण बार-बार आउट हो रहे हैं विराट कोहली

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था ये ऑस्ट्रेलियाई, खिलाड़ी ने खुद किया इस बात का खुलासा

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बीते कुछ महीनों से अपने स्तर के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विराट ने इंटरनेशनल करियर में आखिरी सैंकड़ा नवंबर 2019 में बनाया था। विराट कोहली (Virat Kohli) के 71वें शतक का इंतजार लंबा होता जा रहा है, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही इस घरेलू सीरीज में उनके बल्ले से रन निकलने की उम्मीद है। लेकिन पहले वनडे मैच में विराट के खेलने के तरीके को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चिंता जताई है।

Sunil Gavaskar ने बताई विराट की कमजोरी

Sunil Gavaskar gave advice to Virat Kohli

अब मौजूदा भारत बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद थी, लेकिन इस सीरीज के पहले मैच में विराट काफी हड़बड़ी में नजर आए और सिर्फ 8 रन बना कर आउट हो गए। इस पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि अब विश्व क्रिकेट में विराट की कमजोरी उजागर हो गई है। ऐसे में उन्हें और संभालकर खेलने की जरूरत है। गावस्कर ने कहा कि

"मैं समझता हूं कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भी विराट को खिलाफ ऐसा ही कुछ किया था वनडे क्रिकेट में। हां टेस्ट में इतना नहीं किया लेकिन उनके खिलाफ बाउंस कराने का प्रयास किया जा रहा था। ऐसा इस लिए क्योंकि वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंद को ज्यादा छोड़ते या रोकते नहीं हैं। उनको हुक शाट खेलना पसंद है, और ये वो चीज है जिसपर आप पूरी तरह से नियंत्रण नहीं कर सकते हैं।"

पहले वनडे में हड़बड़ी में दिखे Virat Kohli

publive-image

भारत और वेस्ट इंदीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में इंडियन टीम ने 6 विकेटों से विजय हासिल की। हालांकि भारत ने आसानी से इस मैच को जीत लिया लेकिन इस मैच में चेज मास्टर कहे जाने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करते हुए अलग रूप में दिखाई दिए। विराट सिर्फ 4 गेंदों में 8 रन बना कर पवेलियन लौट गए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) पहली गेंद पर बीट हो गए, लेकिन उनको भाग्य से चौका मिल गया। दूसरी गेंद को उन्होंने लाजवाब तरीके से बाउंड्री पार पहुंचाया और तीसरी गेंद उनसे खाली चली गई। इसके बाद अल्जारी जोसेफ की एक शॉर्ट गेंद पर उन्होंने बल्ला चला दिया और वे कैच आउट हो गए।

Virat Kohli team india sunil gavaskar IND vs WI ODI IND vs WI ODI 2022