IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली के साथ बड़ा हादसा होने से बचा, देखें वीडियो

author-image
पाकस
New Update
kohli chot

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग शुरू हो चुकी है. सीजन का पहला मैच मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला गया. जिसमें आरसीबी ने 2 विकेट से जीत कर ली. लेकिन, मैच की पहली पारी के 19वें ओवर में एक हादसा हो गया. जब एक क्रुनाल पांड्या का कैच लेने के चक्कर में विराट कोहली (Virat Kohli) की आंख में चोट लग गई. वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों को चोट लग चुकी है. वैसे तो चोटें ठीक हो जाती हैं, लेकिन अगर किसी खिलाड़ी की आंख में चोट लग जाए तो उसका करियर ही खत्म हो सकता है.

बच गई विराट कोहली (Virat Kohli) की आंख

आईपीएल के 14 वें संस्करण के उद्घाटन मैच में यह हादसा हुआ. दरअसल घटना मुंबई की पारी के 19वें ओवर की है. काइल जैमीसन का ओवर फेंक रहे थे और स्ट्राइक पर थे क्रुणाल पंड्या. विराट कोहली (Virat Kohli) मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे. जैमीसन ने गेंद फेंकी, जिसे क्रुणाल ने मिड ऑफ की तरफ खेला. वैसे तो यह एक आसान कैच था RCB कप्तान के लिए. लेकिन, कैच से छूट गया गेंद सीधा उनके चेहरे पर जा लगी. गेंद बिलकुल आँखों के पास लगी. लेकिन, आंख बच गई. कोहली के चेहरे के जिस हिस्से में चोट लगी वह हिस्सा लाल हो गया. बावजूद इसके उन्होंने फील्डिंग करनी जारी रखी.

चोट के बावजूद की बल्लेबाजी

IPL

मुंबई की पारी ख़त्म होने के बाद कप्तान कोहली को बर्फ से आंख की सिंकाई करते भी देखा गया. दर्द होने के बावजूद यह जुझारू खिलाड़ी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरा. यही नहीं टीम के लिए महत्वपूर्ण 33 रन भी उनके बल्ले से निकले. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में चोट के बावजूद क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी करने के लिए उतर कर एक बेहतरीन कप्तान होने का उदाहरण पेश किया.

2 विकेट से जीती आरसीबी

Virat Kohli

आईपीएल 2021 के पहले मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. उनके गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका ही नहीं दिया. पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 159 रन ही बना सकी. जबकि इस दौरान टीम ने 9 विकेट गंवा दिए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अपने 6 विकेट 122 रनों पर ही गंवा दिए थे. लेकिन एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर आरसीबी ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

विराट कोहली मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रुनाल पांड्या आईपीएल 2021