6,6,4,4,4,4,4..... एडिलेड ODI में बोला विराट कोहली का बल्ला, 104 रन का ठोका बेहतरीन शतक

Published - 19 Oct 2025, 04:22 PM | Updated - 19 Oct 2025, 04:24 PM

Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सात महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले वनडे में किंग कोहली का बल्ला खामोश रहा और वह 8 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि सात महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से उन्हें विशालकाय पारी देखने को मिलेगी, लेकिन वह खाता तक नहीं खोल सके।

वहीं, अब श्रृंखला का दूसरा मैच एडिलेड में होगा है, जहां पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। यहां पर विराट कोहली ने एक मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रन का बेहतरीन शतक ठोक दिया था। चलिए आपको बताते हैं कि कब और कहां पर यह मुकाबला खेला गया था।

विराट ने खेली थी शानदार पारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता शुरुआत से ही काफी चुनौतीपूर्ण रही है। जब भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आयोजन होता है तब-तब भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचकर अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करते हैं और अगर मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) खेल रहे हो तो यह संख्या दोगुनी होने में बिल्कुल भी वक्त नहीं लगता है।

एक ऐसा ही हाई वोल्टेज मुकाबला 15 जनवरी 2019 को एडिलेड के मैदान पर खेला गया था, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ऑस्ट्रेलिया की थी पहले बैटिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में कंगारुओं के तत्कालीन कप्तान ऐरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और शॉन मार्श के शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 298 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर लिया। 298 रन तक पहुंचने में ग्लेन मैक्सवेल ने भी 37 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली थी।

हालांकि, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस को भी अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में विफल रहे। हालांकि, शॉन मार्श और मैक्सवेल ने अपने बल्ले के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 298 के स्कोर तक पहुंचाकर दी दम लिया था।

"तुम संन्यास ही ले लो...." रोहित-विराट के फ्लॉप शो ने चढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर सुनाई जमकर खरी-खोटी

Virat Kohli ने खेली थी कप्तानी पारी

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 299 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी की थी, लेकिन शिखर 32 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

Virat Kohli

इसके बाद नंबर तीन पर उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। इस मैच में कोहली ने 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और समय के साथ अपनी बल्लेबाजी गति को भी बढ़ाते रहे। कोहली रनों का पीछा करते हुए सिंगल-डबल के साथ बाउंड्रियां भी बटोर रहे थे और यही कारण है कि उन्होंने केवल 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। जबकि 112 गेंदों पर उन्होंने 104 रन की बेमिसाल पारी खेली।

इस मैच में कोहली को उनकी उत्कृष्ट पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। बता दें कि, इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 55 और दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर 25 रन की नॉट आउट पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा के बल्ले से 52 गेंदों पर 43 रन निकले थे।

4,4,4,4,4,4,4....ODI सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने लगाई कंगारू गेंदबाजों की लंका, छक्के-चौकों की बौछार कर खेली 123 रन की ऐतिहासिक पारी

Tagged:

Virat Kohli team india india vs australia cricket news
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वह 8 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

यह मुकाबला 15 जनवरी 2019 को खेला गया था।

उन्हें उनकी उत्कृष्ट पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।