4,4,4,4,4,4,4,4..... रणजी में कर्नाटक के खिलाफ बोला कोहली का बल्ला, 173 रन की खेली ऐतिहासिक पारी
Published - 09 Nov 2025, 03:46 PM | Updated - 09 Nov 2025, 03:49 PM
Table of Contents
Virat Kohli: भारत में रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में भारत के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आज हम आपको विराट कोहली की उस शानदार 173 रन की पारी के बारे में बताने वाले हैं, जो कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी की ताकतवर टीम मानी जाने वाली कर्नाटक के खिलाफ खेली थी।
कोहली की 173 रन की ऐतिहासिक पारी ने भी उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोले थे और यही वह पारी थी, जिसके बाद चयनकर्ताओं की नजर विराट कोहली (Virat Kohli) पर पड़ी थी।
कर्नाटक के खिलाफ चला कोहली का बल्ला
हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वह मुकाबला 17-20 दिसंबर 2007 को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में दिल्ली के तत्कालीन कप्तान मिथुन मन्हास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन आकाश चोपड़ा 22 के स्कोर पर 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन ने मोर्चा संभाला और देखते ही देखते दूसरे विकेट के लिए 266 रन जोड़कर दिल्ली को मैच में वापसी करवा दी। हालांकि, 288 के स्कोर पर शिखर धवन (148) आउट हो गए, लेकिन किंग कोहली ने कर्नाटक के गेंदबाजों की क्लास लगाना बंद नहीं किया।
Virat Kohli ने खेली थी 169 रन की पारी
विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, उस समय दिल्ली का स्कोर केवल 22 रन हुआ था और गेंद केवल 5.2 ओवर पुरानी थी। यहां से लग रहा था कि कर्नाटक मैच में वापसी कर लेगी, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने धैर्य और संयम के साथ बल्लेबाजी करना शुरू किया।

वह बाहर की गेंदों को लगातार छोड़ रहे थे तो पैड पर आती गेंदों को बाउंड्री की दिशा दिखा रहे थे। कोहली के धैर्य का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 311 गेंदों पर 169 रन की पारी खेली थी, जिसमें 25 चौके और केवल एक छक्का शामिल था। वहीं, कोहली का स्ट्राइक रेट इस मैच में 54.34 था।
6,6,6,6,6,6,6,6….. RCB के खूंखार खिलाड़ी ने टी20 में काटा भौकाल, 172 रन जड़ मचाया कोहराम
दिल्ली ने बनाए थे 538 रन
रणजी ट्रॉफी के इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 538 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसमें धवन के 148, विराट कोहली (Virat Kohli) के 169 और तत्कालीन कप्तान मिथुन मन्हास के 124 रन की शतकीय पारी शामिल थी।
वहीं, कर्नाटक जब बल्लेबाजी करने उतरी तो वह केवल एक गेंद ही खेल सकी और तीसरे-चौथे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। इसके चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त कर दिया गया। बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) को इस पारी के बाद आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2008 के स्क्वाड में भी शामिल किया गया था और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था, जिस टूर्नामेंट को भारत ने जीता था।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर