भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। जिसके चलते ही दोनों खिलाड़ियों में बतौर बल्लेबाज कौन ज्यादा उत्कृष्ट है इसको लेकर चर्चा गरम ही रहती है। हालांकि बाबर और विराट के बीच मैदान के बाहर किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा नजर नहीं आती है, बल्कि दोनों एक दूसरे को काफी इज्जत बख्शते नजर आते हैं। हाल ही में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद विराट ने बाबर की जमकर तारीफ भी की थी।
Virat Kohli ने की बाबर आजम की तारीफ
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्रेस वार्ता के लिए आए थे। जहां उन्होंने मैच के अलावा भी कई और मुद्दों पर दिल खोल कर अपनी बात रखी। जिसमें से एक बाबर आजम के साथ उनके विचारों को लेकर भी थी। पाकिस्तान कप्तान के साथ खुद की तुलना के सवाल पर विराट ने बाबर की तारीफ की, साथ ही उन्होंने कहा कि उनके और आजम के बीच आदर का रिश्ता है।
"बाबर बहुत अच्छा लड़का है। मेरी उनसे हमेशा अच्छी बातचीत हुई है। मैं समानता के बारे में निश्चित नहीं हूं क्योंकि वह मुझसे बहुत छोटा है, लेकिन हम दोनों के मन में एक दूसरे को लेकर सम्मान है जो हमेशा रहता है।"
3 साल पहले Virat Kohli से सलाह लेने पहुंचे थे बाबर आजम
इसके साथ ही आपको बता दें कि एशिया कप 2022 की शुरुआत से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम की तस्वीर और वीडियो भी जमकर वायरल हुई थी। जिसमें दोनों खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान एक दूसरे से मिलते हुए नजर आए थे। विराट का कहना है कि वे बाबर आजम को मिल रही कामयाबी को लेकर चकित नहीं हुए हैं, वे बहुत मेहनती खिलाड़ी है इसीलिए उनके खेल में लगातार निखार आ रहा है। कोहली ने एक घटना को भी याद किया जहां 2019 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में दोनों पक्षों के मिलने के बाद बाबर ने उनसे सलाह के लिए संपर्क किया था। विराट ने कहा,
"वह हमेशा सीखने के लिए उत्सुक थे। उन्होंने 2019 विश्व कप में हमारे खेल के बाद मुझसे बात की। उन्होंने कहा कि वह सीखने के इच्छुक हैं, और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह खेल के सभी प्रारूपों में इस तरह खेल रहे हैं। वह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।"