इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शामत आनी तय, इस अहम टेस्ट में 'तिहरा शतक' लगाएंगे विराट कोहली

Published - 27 Feb 2023, 04:19 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:43 AM

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शामत आनी तय, इस अहम टेस्ट में 'तिहरा शतक' लगाएंगे विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में बुरी तरह से पिछड़ चुकी है। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा एंड कम्पनी अभ्यास सत्र में मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है।

इसी कड़ी में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli Triple Century) इस मैच में तिहरा शतक लगाने वाले हैं। भारतीय टीम के बड़े से बड़ा खिलाड़ी ऐसा करने में नाकाम रहा है जो अब किंग कोहली अगले महीने करने वाले है। वर्तमान समय में ऐसा करने वाले वह विश्व के पहले खिलाड़ी बनने वाले हैं। वहीं इस आकंड़े को छूने के साथ ही वह कोच राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बन जाएंगे खिलाड़ी जिन्होंने 300 के करिश्माई आकंड़े को पार किया है।

Virat Kohli लगाएंगे इंदौर में तिहरा शतक

Virat Kohli Latest News, Updates in Hindi | विराट कोहली के समाचार और अपडेट - AajTak

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Triple Century) बेशक इस सीरीज के दोनों टेस्ट मैंच में अपने बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं खेल पाए हो। लेकिन, कंगारू टीम के दिलों में कोहली के नाम की तहशत देखते ही बनती है। हालांकि, इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में कोहली एक तिहरा शतक लगाने वाले है।

दरअसल, यह 300 का आंकड़ा रनों का नहीं बल्कि कैच लपकने का खड़ा करने वाले है। बता दे की कोहली इस मैंच में एक कैच लपकते है तो वह राहुल द्रविड़ के बाद भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे। जिन्होंने यह करिश्मा अपने नाम किया है। वहीं वह विश्व के 7वें फिल्डर भी बन जाएंगे।

Virat Kohli के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 299 कैच

Virat Kohli answers critics that call him failed captain

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Triple Century) टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर स्लिप में फिल्डिंग करते हुए देखे जा रहे है। कप्तान रोहित शर्मा उन्हें उस स्थान के अलावा किसी भी अन्य स्थान पर खड़ा नहीं कर रहे है। हालांकि, इस दौरान उनसे कैच भी बहुत सारे छूटे जा चुके है। वहीं पिछले मैच में भी कोहली ने लाबुशाने का कैच टपकाया था।

लेकिन, इसी कड़ी में कोहली के एक कैच लपकते ही वह 299 कैच के साथ भारत के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए थे। विश्व भर में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने कैच पकड़ने के मामले में दुनिया पर राज कर रहे है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कुल 440 कैच पकड़े है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूव कप्तान रिकी पोंटिंग 364 कैच के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

1. महेला जयवर्धने – 440
2. रिकी पोंटिंग – 364
3. रॉस टेलर – 351
4. जैक कैलिस – 338
5. राहुल द्रविड़ – 334
6. स्टीफन फ्लेमिंग – 306
7. विराट कोहली – 299
8. ग्रीम स्मिथ – 292
9. मार्क वॉ – 289
10. ब्रायन लारा – 284

यह भी पढ़े: अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड की इस बेवकूफी के चलते हार गई इंग्लैंड, रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने 6 रन से रौंदा

Tagged:

Virat Kohli ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023 Mahela Jayawardene