VIDEO: OUT करने के बाद आवेश खान ने Virat Kohli को दिखाया नीचा, वायरल हुई ये गंदी हरकत

Published - 26 May 2022, 04:50 AM

IPL 2022

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए और वह 25 रन बनाकर आउट हो गए. इस सीजन में विराट रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं. एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. आवेश खान ने विराट कोहली को आउट करने के बाद भड़कीला सेंडऑफ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया.

आवेश ने Virat Kohli का विकेट लेकर दिखाया नीचा

https://twitter.com/FallenKazekage/status/1529484239779287040

विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे महान बल्लेबाज का विकेट लेना हर गेंदबाज का सपना होता है. लेकिन, विराट कोहली आईपीएल के 15वें सीजन में आउट ऑफ फॉर्म रहे. जिसकी वजह से युवा गेंदबाज भी उन्हें अपना शिकार आसानी से बना लेते हैं. वहीं आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली और आवेश खान के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली.

आरसीबी के 9वें ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) और आवेश खान (Avesh Khan) आमने सामने थे. आवेश खान ने विराट कोहली के सामने शॉट लेंथ की बॉल फेंकी. जिसे विराट कोहली अपर कट से बॉउड्री के पार पहुंचाना चाहते थे. पर, उनका यह शॉट अच्छी तरह टाइम नहीं हो सका.

जिसके चलते बॉउड्री पर उनका कैच ले लिया गया. विराट का विकेट लेने के बाद तेज गेंदबाज आवेश खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. विराट कोहली को आउट करने के बाद भड़कीला सेंडऑफ दिया. जिसमें विराट के सामने बार-बार ताली पीटते हुए नजर आए.

बैंगलोर ने लखनऊ को 14 से दी शिकस्त

Rajat Patidar-virat Kohli
Rajat Patidar and virat Kohli

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लबाजी करते हुए लखनऊ के सामने जीत के लिए 208 रनों का विशाल स्कोर रखा. जिसके जबाव में लखनऊ की 193 रन ही बना सकी. बैंगलोर की टीम ने इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने 122* रनों की नाबाद पारी खेली.

जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वह इस सीजन पहले अनकैप्ड खिलाड़ी है. जिन्होंने शतक जमाया है. आरसीबी के लिए राहत की बात यह कि वह क्वालीफायर-2 में पहुंच चुकी है. अब आरसीबी का सामना 27 मई को राजस्थान की टीम से होगा.

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 Virat Kohli Latest News avesh khan Avesh Khan 2022 RCB vs LSG 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर