भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले के साथ पिछले काफी वक्त से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसकी दोनों ही पारियों में विराट बल्ले से कमाल करने में नाकाम रहे और 1668 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 50 से कम का हुआ है।
दूसरी पारी में भी सेंचुरी से चूके
भारतीय फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. लेकिन विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ था और विराट कोहली ने 136 रन की पारी खेली थी. उसके बाद से कोहली बड़ी पारी में लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. अब वो टीम के कप्तान नहीं हैं.
लंबे समय से शतक ना लगा पाने की वजह से उन पर एक दबाव भी है. जिसका असर खेली जा रही सीरीज में भी देखा जा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में Virat Kohli कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए. पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 13 रन बना कर अपना विकेट गंवा दिया. विराट के फैंस लगातार उनके शतक का इंतजार कर रहे है. ये अब देखने वाली बात होगी कि उनके बल्ले से शतक कब निकलेगा.
श्रीलंका ने विराट कोहली को दिया 5 साल पुराना दर्द
इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि विराट कोहली दुनिया के स्टार बल्लेबाज हैं. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी है. लेकिन इन दिनों विराट कोहली के सितारे गर्दिश में चले गये हैं, ये वही कोहली हैं जिन्हें रन मशीन के नाम से जाना जाता था. वहीं अगर इनके औसत पर नजर डालें तो वो 50 से नीचे चला गया है.
विराट ने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 13 रनों को जोड़ा जाए तो भी 50 नहीं बनते हैं. पिछले पांच सालों में कोहली का औसत 50 से नीचे चला गया है. श्रीलंकाई टीम ने उनके जख्मों पर नमक लगाने का काम किया है. 2017 में श्रीलंका के खिलाफ ही कोहली का औसत 50 से नीचे, 49.55 तक गिरा था. अब उनका औसत 49.95 हो गया है.
पिछले 16 टेस्ट मैचों में नहीं खेली कोई बड़ी पारी
विराट कोहली ने अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं. 4 मौके ऐसे आए जब विराट कोहली शून्य पर ही आउट हो गए. 2 पारियों में उनके बल्लेबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी. लेकिन 6 पारियां ऐसी भी हैं जहां उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. इन 16 टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 74, 72, 62, 55, 50 और 79 रन की पारी खेली है.
इस बात को ऐसे भी समझा जा सकता है कि एक दशक से ज्यादा के करियर में ये पहला मौका है जब विराट कोहली के टेस्ट अर्धशतकों की संख्या उनके शतक से ज्यादा है. वरना कई साल से आंकड़े ऐसे थे जिसमें विराट कोहली के शतक ज्यादा होते थे. नवंबर 2019 के बाद विराट कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला.