IND vs SA: साउथ अफ्रीका का दौरा शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे की कप्तानी वापस लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गयी. टी20 क्रिकेट में विराट ने पहले ही टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी घरेलु सीरीज में टी20 क्रिकेट में टीम का नया कप्तान बनाया गया था. वहीं रोहित को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह टेस्ट टीम का नया उपकप्तान भी बनाया गया है.
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ये खबर आ रही थी की विराट निजी कारणों से साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. हालाँकि अब विराट ने अब खुद ही प्रेस कांफ्रेंस के जरिये इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.
वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे कोहली
वनडे टीम की कप्तानी से हटाये जाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बीसीसीआई (BCCI) के फैसले से कोई परेशान नहीं हैं, तो प्रोटियाज टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने को लेकर जारी कन्फ्यूजन को खत्म कर दिया है.
वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि वह शुरू से ही वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें सरासर गलत थीं. कोहली ने कहा कि उन्होंने किसी तरह का आराम न तो मांगा था और न ही इसके बारे में बीसीसीआई से कोई बात की.
मेरे और रोहित के बीच में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है: विराट कोहली
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होकर पुरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. वही विराट कोहली (Virat Kohli) का वनडे सीरीज से बाहर रहने की खबरे आ रही थी. जिसके बाद माना ये जाने लगा कि, दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ मतभेद हैं और दोनों एक दुसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं. इसके बारे में बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,
मेरे और रोहित के बीच में कुछ भी नहीं है. मैं दो साल से यही सब बोल कर थक चुका हूं. मैं जो भी चाहूंगा या करूंगा, वो टीम को नीचे करने के लिए नहीं होगा. मेरे और रोहित के बीच में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है. टीम उन्हें टेस्ट सीरीज में बहुत मिस करेगी.