वर्ल्ड कप 2023 के बीच विराट कोहली ने किया बड़ा धमाका, ICC ने किया बड़ा ऐलान, पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची!

Published - 18 Oct 2023, 12:21 PM

वर्ल्ड कप 2023 के बीच Virat Kohli ने किया बड़ा धमाका, ICC ने किया बड़ा ऐलान, पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची...

Virat Kohli : वनडे वर्ल्ड कप शुरू हुए अब तक 13 दिन बीत चुके हैं, जिसमें अब तक 17 मैच खेले जा चुके हैं. सभी 10 टीमें अपने तीन मैच खेल चुकी हैं. टीम इंडिया ने भी इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत का स्वाद चखा है. इस जीत का इनाम टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को मिला है. दरअसल, आईसीसी ने विश्व कप के 13 मैचों के बाद मैदान पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाले खिलाड़ियों की सूची साझा की है.

Virat Kohli टॉप पर मोजूद

Virat Kohli (8)

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli)ने आईसीसी की इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. कोहली ने भारत के लिए तीन मैचों में कुल तीन कैच लपके हैं. वह 22.30 अंकों के साथ विश्व कप में अपनी फील्डिंग से प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं. इस लिस्ट में उनके बाद इंग्लैंड के जो रूट हैं, जो 21.73 के साथ दूसरे नंबर पर हैं. डेविड वार्नर 21.32 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के कॉनवे चौथे और पाकिस्तान के शादाब खान पांचवें स्थान पर हैं। इनके क्रमशः 15.54 और 15.13 के अंक है

साथ ही फील्डर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला

Virat Kohli

मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन फील्डिंग के लिए गोल्ड मेडल मिला था. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में एक खास ट्रेंड शुरू हो गया है. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी में फील्डिंग कोच टी दिलीप उस खिलाड़ी का चयन करते हैं जिसने फील्डिंग की है. मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ. इसके बाद उन्हें 'फील्डर ऑफ द मैच' चुना जाता है और मेडल से भी सम्मानित किया जाता है. इ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बेहतरीन फील्डिंग दिखाने पर विराट को ये अवॉर्ड मिला.

अब तक विराट कोहली दो अर्धशतक लगा चुके

विराट कोहली (Virat Kohli)के बाद शार्दुल ठाकुर को अफगानिस्तान के खिलाफ ये अवॉर्ड मिला. इसी बीच पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद केएल राहुल को ये अवॉर्ड मिला. इसके अलावा अगर कोहली के अब तक हुए विश्व कप में प्रदर्शन की बात करें तो उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 18 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए जिसमें तीन शानदार चौके शामिल थे, जबकि इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 56 रन बनाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान बने पंत, 6 गेंदबाज, 4 ओपनर को मिला मौका, तो केएल-बुमराह समेत 8 दिग्गज बाहर

Tagged:

Virat Kohli World Cup 2023 icc
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर