जीत के बाद विराट कोहली को पत्नी अनुष्का की हुई चिंता, मैदान से ही पूछा हाल-चाल, फिर डिनर के लिए किया ऐसा वादा, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli asked wife Anushka Sharma for dinner after win against Pakistan video goes viral

Virat Kohli: शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच खेला गया, जिसमें भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज की. भारत की इस जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद मैदान पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो पत्नी की काफी चिंता करते हुए दिखाई दिए. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

मैदान में Virat Kohli का मनोबल बढ़ाती दिखीं अनुष्का

publive-image

मालूम हो कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने पति विराट कोहली(Virat Kohli) को चीयर करने पहुंची थीं. उन्हें अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दौरान देखा गया था. इस दौरान अनुष्का टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की पत्नियों के साथ मैच का आनंद लेती नजर आईं. इस दौरान अनुष्का ने मेन इन ब्लू को प्रोत्साहित किया क्योंकि उन्होंने एक बार फिर अपनी बेजोड़ प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर जश्न मनाते नजर आए. इस दौरान जीत के बाद विराट अपनी पत्नी को इशारे करते नजर आए.

अनुष्का शर्मा से बात करते नजर आए विराट

Anushka Sharma

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम की शानदार जीत के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की चिंता में दिखे. इस दौरान उन्होंने मैदान से ही अनुष्का शर्मा का हाल-चाल लेने की कोशिश की. इशारों में वो अपनी अपनी के साथ बात करते हुए भी नजर आए. हालांकि इस दौरान स्टार खिलाड़ी ने क्या कहा ये समझ नहीं आया. लेकिन उनके हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा है था कि वह होटल वापस जा सकती हैं और वह बाद में लौटकर उनके साथ डिनर करेंगे. आपको बता दें कि कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

विराट कोहली ने बनाए सिर्फ 16 रन

इसके अलावा अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात करें तो वो महज 16 रन बना सके थे. वहीं मुकाबले पर नजर दौड़ाएं तो इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 191 रन बनाते हुए जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी बाबर और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. बाबर ने 50 रन और रिजवान ने 49 रन बनाए. पाकिस्तान से मिले इस आसान लक्ष्य को टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें:विराट कोहली के चहेते का बेंच पर ही करियर बर्बाद रहे हैं रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप के बीच ही करेगा संन्यास का ऐलान

Virat Kohli anushka sharma IND vs PAK