VIDEO: गंभीर और नवीन से भयंकर लड़ाई के बाद पिघले विराट कोहली, दरियादिली दिखाते हुए निभाई दोस्ती, वायरल हुई वीडियो

Published - 02 May 2023, 10:28 AM

virat kohli, kl rahul , rcb vs lsg, kl rahul injury, kl rahul injury uodate, kl rahul and virat kohl...

विराट कोहली: आईपीएल 2023 में बीती रात 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। यह मैच अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि फाइट की वजह से सुर्खियों में है। मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर और टीम अफगानी खिलाड़ी नवीन-उल-हक के साथ तीखी बहस हुई, जो मैच की सुर्खियां बन गई। लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन्स काफी खुश हुए।

विराट कोहली ने KL Rahul का पूछा हालचाल

Image

दरअसल, केएल राहुल मैच के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालत यह थी कि उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ सुपरजाइंट्स की कमान संभाली। राहुल चोटिल होने के बावजूद इस मैच में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, हालांकि उनकी पारी लखनऊ को घर में जीत नहीं दिला सकी। राहुल ने केवल तीन गेंदों का सामना किया और यह स्टार बल्लेबाज आरसीबी के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाया। आरसीबी ने एलएसजी पर जीत दर्ज की। इसके बाद हाथ मिलाने के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से कुछ बातचीत करते नजर आए।

इस दौरान विराट कोहली अपने भारतीय साथी खिलाड़ी का हाल पूछते नजर आए। जैसा कि नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अगर आप विराट कोहली के होठों को पढ़ने की कोशिश करते हैं तो वह ऐसा दिखता है। कि वह राहुल से कह रहे हैं " क्या तुम ठीक हो "। विराट कोहली के इस जेस्चर ने सबका ध्यान उनकी और खींचा है। फैंस विराट कोहली के इस जेस्चर को काफी पसंद भी कर रहे हैं।

वायरल वीडियो देखें

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1653345150175944704?s=20

केएल राहुल की चोट पर आया यह अपडेट

आईपीएल 2023 के 43वें दिन लखनऊ की फ्रेंचाइजी को कई झटके लगे। जबकि पूर्व भारतीय उप-कप्तान राहुल को शुरुआती पावरप्ले में मैदान से बाहर ले जाया गया था, तेज गेंदबाज उनादकट को आईपीएल 2023 टाई से पहले कंधे में चोट लगी थी।
राहुल की अनुपस्थिति में, एलएसजी की कप्तानी ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने की थी। मैच के बाद क्रुणाल पांड्या से केएल राहुल की चोट के बारे में सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि केएल राहुल की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. उसकी यह चोट कितनी गहरी है? मेडिकल टीम जायजा लेगी और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Tagged:

विराट कोहली Virat Kohli kl rahul IPL 2023 RCB vs LSG KL Rahul Injury
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर