"अगर मैं इस बुरे दौर से बाहर आ गया तो...", विराट कोहली ने एशिया कप से पहले ने भरी हुंकार, आलोचकों को दिया करारा जवाब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"मुझे पता है मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं", खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का आलोचकों पर फूटा गुस्सा

एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा बयान सामने आया है. वेस्टइंडीज और जिम्बाव्बे दौरे से नदारद रहे 'किंग कोहली' एशिया कप में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को कोहली का विराट रूप देखने को मिल सकता है. लंबे समय से खराब फॉर्म जूझ रहे कोहली ने अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

 Virat Kohli ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2019 से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से कोहली आलोचकों के निशाने पर बने हुए है, वहीं कोहली ने मैदान बड़े से बड़े गेंदबाजों को अपने बल्ले से जवाब दिया है. लंबे समय से फॉर्म में लौटने के लिए  प्रयास कर रहे हैं. कोहली ने अपनी फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

"मैं एक खिलाड़ी के रूप में इस मुश्किल समय से सीखना चाहता हूं , हालांकि करियर में उतार-चढ़ाव आएंगे, जब मैं इस दौर से बाहर आऊंगा, मुझे पता है कि मैं कितना क्रिकेट खेल सकता हूं. मौजूदा समय एक खिलाड़ी के मूल मूल्यों को समझने में मदद करता है"

पिछले तीन सालों से नहीं लगाया कोई शतक

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कभी एक साल में शतकों का अंबार लगा देने वाले किंग कोहली ने साल 2019 के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में कोई शतक नहीं लगाया है, जबकि इस दौरान वह 75 पारियां खेल पारियों का सहारा ले चुके हैं. ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब कोहली 1000 दिनों से ज्यादा लंबे समय के बावजूद भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं

हालांकि टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह कि कोहली का एशिया कप में प्रदर्शन काफी शानदार है. उन्होंने 14 पारियों में 766 रन बनाए हैं और फैंस को भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ऐसे यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली का बल्ला एशिया कप में चलेगा है या नहीं.

Virat Kohli Virat Kohli latest statement Virat Kohli Latest News Asia Cup 2022